ONGC ने 16 दिन बाद असम के गैस रिसाव वाले कुएं को किया सील, कोई जानमाल की हानि नहीं

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 01:02 PM

ongc seals assam gas leak well after 16 days no loss of life or property

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि ओएनजीसी ने असम के शिवसागर जिले में अपने कच्चे तेल के कुएं में 16 दिन तक गैस रिसाव होने के बाद उसे बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसे बिना किसी जानमाल की हानि के अंजाम दिया गया। पुरी ने

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि ओएनजीसी ने असम के शिवसागर जिले में अपने कच्चे तेल के कुएं में 16 दिन तक गैस रिसाव होने के बाद उसे बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसे बिना किसी जानमाल की हानि के अंजाम दिया गया। पुरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ओएनजीसी ने आज पूर्वाह्न सवा 11 बजे आरडीएस#147ए से हो रहे रिसाव को सफलतापूर्वक रोक दिया। 12 जून को विस्फोट के बाद रिसाव शुरू हुआ था। सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कम से कम समय में सफलतापूर्वक इसे रोक दिया गया है।'' 

उन्होंने कहा कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के संकट प्रबंधन दल ने अंतरराष्ट्रीय कुआं नियंत्रण विशेषज्ञों के साथ मिलकर ‘‘ अंततः सावधानीपूर्वक योजना एवं ठोस प्रयासों से सुरक्षित तरीके से गैस कुआं विस्फोट की घटना का निपटान किया। इसमें किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई.. न ही कोई आग लगने की घटना हुई, जो संकट प्रबंधन की योग्यता को दर्शाता है। 

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने जमीनी स्तर पर दल को सहयोग देने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और राज्य सरकार के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। यह विस्फोट 12 जून को भटियापार के बारीचुक स्थित ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र के रिग संख्या एसकेपी 135 के कुआं संख्या आरडीएस 147ए में हुआ था। सार्वजनिक क्षेत्र की ‘महारत्न' कंपनी की ओर से एक निजी कंपनी एसके पेट्रो सर्विसेज कुएं का संचालन कर रही थी। एहितायाती तौर पर निकटवर्ती इलाकों से करीब 350 परिवारों को निकाला गया।  
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!