पाक से 33 रुपए महंगा है भारत में पैट्रोल, जानें अन्य देशों के दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 May, 2018 07:02 PM

pakistan is costlier by 33 rupees

भारत में कर्नाटक चुनाव समाप्त होने के बाद देश में पैट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर लोग परेशान हैं। भारत में पैट्रोल के दाम 84 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गए हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पैट्रोल की कीमत भारत की तुलना में 33 रुपए कम हैं।

नई दिल्लीः भारत में कर्नाटक चुनाव समाप्त होने के बाद देश में पैट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर लोग परेशान हैं। भारत में पैट्रोल के दाम 84 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गए हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पैट्रोल की कीमत भारत की तुलना में 33 रुपए कम हैं। जी हां, यहां एक लीटर पैट्रोल करीब 51 रुपए में मिल रहा है। पाक ही नहीं ऐसे 91 देश हैं जहां पैट्रोल की कीमत भारत से कम हैं। 

PunjabKesari

किस देश में बिकता है सबसे सस्ता पैट्रोल 
खबरों के मुताबिक सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों की रैंकिंग में भारत 92वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान 32वें स्थान पर मौजूद है। हालांकि दुनिया में सबसे सस्ता पैट्रोल इस वक्त दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में है। वेनेजुएला में पैट्रोल 68 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर आम नागरिकों को बेचा जा रहा है। दूसरे नंबर पर ईरान है जहां पैट्रोल की कीमत 20 रुपए प्रति लीटर के करीब हैं। वहीं सूडान में पैट्रोल लगभग 22 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर पैट्रोल बेचा जा रहा है। 

PunjabKesari

किस देश में पैट्रोल सबसे अधिक महंगा 
सबसे महंगा पैट्रोल बेचने वाले देश की बात करें जहां भारत से भी अधिक कीमत पर पैट्रोल की बिक्री की जा रही है तो आइसलैंड का नाम सबसे ऊपर आता है। आइसलैंड में लगभग 145, हॉन्ग कॉन्ग में 144, नॉर्वे में 139, नीदरलैंड में 133 और डेनमार्क में 132 रुपए प्रति लीटर के लगभग दाम हैं। यह देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आते हैं और यहां के नागरिकों की आय और लाइफस्टाइल भारत की तुलना में काफी बेहतर है। 

PunjabKesari

भारत के पड़ोसी देशों में पैट्रोल की कीमत 
पड़ोसी देशों की बात करें तो नेपाल में 69, श्रीलंका में 64, भूटान में 57, बांग्लादेश में 71, चीन में 81 रुपए प्रति लीटर पैट्रोल मिल रहा है। भारत में कर्नाटक चुनाव के बाद पैट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पैट्रोल की कीमतों ने 84 का आंकड़ा पार किया। मंगलवार को डीजल भी 74 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!