Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Dec, 2025 04:39 PM

टाटा पावर ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने बताया कि प्रस्तावित एनसीडी को बीएसई के थोक बॉन्ड
नई दिल्लीः टाटा पावर ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने बताया कि प्रस्तावित एनसीडी को बीएसई के थोक बॉन्ड बाजार खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा। टाटा पावर के निदेशक मंडल की समिति ने दो अलग-अलग श्रृंखलाओं में एनसीडी जारी करने को मंजूरी दी है। दोनों श्रृंखलाओं में एक-एक लाख एनसीडी होंगे। पहली श्रृंखला की अवधि तीन साल और दूसरी की अवधि पांच साल होगी। इन दोनों से कुल 2,000 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। ये एनसीडी चुनिंदा निवेशकों को निजी नियोजन आधार पर जारी किए जाएंगे।
इसके लिए जारी नियोजन ज्ञापन और अन्य संबंधित दस्तावेजों में दी गई शर्तें लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि इन एनसीडी पर ब्याज दर पहली श्रृंखला के लिए 7.05 प्रतिशत और दूसरी श्रृंखला के लिए 7.25 प्रतिशत तय की गई है। यह ब्याज दर 18 दिसंबर 2025 को बीएसई के इलेक्ट्रॉनिक बुक बिल्डिंग प्लेटफॉर्म पर बोली प्रक्रिया के जरिए तय हुई।