ये बिजनेसमैन है भारत का सबसे बड़ा दानवीर, दूसरे नंबर पर Mukesh Ambani, ये रही दानवीरों की लिस्ट

Edited By Updated: 08 Nov, 2024 11:21 AM

this businessman is india s biggest philanthropist

भारत में दान देने वाले कारोबारियों की कमी नहीं है। कई ऐसे बिजनेसमैन हैं, जो सालभर में करोड़ों रुपए दान करते हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया ने देश के दानवीरों की एक सूची जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडानी (Gautam Adani) और...

बिजनेस डेस्कः भारत में दान देने वाले कारोबारियों की कमी नहीं है। कई ऐसे बिजनेसमैन हैं, जो सालभर में करोड़ों रुपए दान करते हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया ने देश के दानवीरों की एक सूची जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडानी (Gautam Adani) और कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी का नाम है, जिससे साबित होता है कि वह भारत के दूसरे सबसे बड़े दानवीर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सूची में पहले स्थान पर किस बिजनेसमैन का नाम है?

यह भी पढ़ें: HDFC के ग्राहकों के लिए अहम खबर, Bank ने दिया बड़ा झटका 

PunjabKesari

शिव नाडर (Shiv Nadar) पहले स्थान पर

पहला नाम है शिव नादर का, जो एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक हैं। शिव नाडर में 5 साल में तीसरी बार यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस वर्ष 2,153 करोड़ रुपए दान किए हैं। पिछले साल की तुलना में बिजनेसमैन शिव नाडर ने 5 फीसदी ज्यादा संपत्ति दान की है। हर दिन के हिसाब से देखें तो शिव नाडर रोज 5.9 करोड़ रुपए का दान करते हैं। यही कारण है कि वे भारत के सबसे बड़े दानवीर के रूप में उभरे हैं। हुरुन इंडिया की यह सूची दान देने की प्रवृत्ति को उजागर करती है और यह दर्शाती है कि भारत में धन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी महत्व बढ़ रहा है।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर

हुरुन इंडिया की लिस्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भारत के दूसरे सबसे बड़े दानवीर हैं। मुकेश अंबानी ने 407 करोड़ रुपए का दान किया है। वहीं तीसरे नंबर पर बजाज फैमिली है, जिसने 352 करोड़ रुपए का दान किया है।

यह भी पढ़ें: Today Gold-Silver Rate: सोने की कीमत पर शुक्रवार को आया नया अपडेट, फिर हुआ बड़ा बदलाव

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला हैं, जिन्होनें 334 करोड़ रुपए का दान किया है। गौतम अडानी भी देश के जाने माने बिजनेसमैन हैं। गौतम अडानी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं, जिन्होनें वित्त वर्ष 2024 में 330 करोड़ रुपए का दान किया है।

टॉप-10 दानवीर:

  1. शिव नादर - 2,153 करोड़ रुपए
  2. मुकेश अंबानी - 407 करोड़ रुपए
  3. बजाज फैमिली - 352 करोड़ रुपए
  4. कुमार मंगलम एंड बिड़ला फैमिली - 334 करोड़ रुपए
  5. गौतम अडानी एंड फैमिली - 330 करोड़ रुपए
  6. नंदन नीलेकणि - 307 करोड़ रुपए
  7. कृष्णा चिवुकुला - 228 करोड़ रुपए
  8. अनिल अग्रवाल एंड फैमिली - 181 करोड़ रुपए
  9. सुष्मिता और सुब्रतो बागची - 179 करोड़ रुपए
  10. रोहनी नीलेकणि - 154 करोड़ रुपए

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!