कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग वाली यह क्यूट कार जल्द होगी लांच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jun, 2017 05:02 PM

this cute car with compact steering will soon be launched

भारत में तकरीबन 700 करोड़ रुपए के निवेश के प्लान के साथ प्यूजो साइट्रन..

नई दिल्लीः भारत में तकरीबन 700 करोड़ रुपए के निवेश के प्लान के साथ प्यूजो साइट्रन मोटर्स कार निर्माता कंपनी देश में वाहन और उनके पुर्जे निर्मित करने के साथ बेचेगी। बिड़ला ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर के तहत कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स के साथ प्रॉडक्शन प्लांट और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क साझा करेगी।

प्योर टेक का लगा है बैज 
भारतीय बाजार में कंपनी प्यूजो 208 हैचबेक के साथ उतर सकती है। प्यूजो 208 की तस्वीरें इंटरनेट पर आईं थीं। हालांकि, अभी क्लीयर नहीं है कि यह टेस्टिंग कार थी या फिर इंपोर्ट की गई। इसपर प्योर टेक बैज लगा था जिससे यह कंफर्म हुआ कि इसमें 3 सिलिंडर प्योरटेक मोटर लगा है।

इंटीरियर
इसके फ्रंट में रैडिएटर ग्रिल लगा है। टू टोन ब्लैक और क्रोम हेडलाइट्स दी गईं हैं जो इसके प्रति आकर्षित करती हैं। इंटीरियर को मॉडर्न, प्रीमियम फील लुक दिया गया है। इसमें कंट्रास्ट सिलाई वाली स्पोर्ट्स सीटें, सैटिन क्रोम एयर वेंट फिनिशर्स, लेजर एनग्रेव्ड फ्रंट डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इस कार की रियर लाइट्स इसे कॉन्फिडेंट और इंटेंस लुक देती हैं। इसमें आॅटोमैटिक हाईटेक हेडलैम्प्स दी गईं हैं। इसके साथ ही कोने में फॉग लाइट्स भी हैं।

फीचर्स
प्यूजो 208 स्पोर्टी, स्टायलिश डिजाइन वाली कार है। इसमें कलर चॉयस को लेकर कई आॅपशंस हैं। यही वजह है कि यह कारों की भीड़ में यूनीक है। इसे 2012 में जिनीवा इंटरनैशनल मोटर शो में पहली बार पेश किया गया था। इसका कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग वील काफी अच्छा है। इसमें 7 इंच मल्टीफंक्शन कलर टचस्क्रीन दी गई है, जिसके जरिये आप कार की कंट्रोलिंग उंगलियों पर रख सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!