यूनिलिवर का दावा! इस माउथवॉश के इस्‍तेमाल से खत्‍म हो जाएगा कोरोना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Nov, 2020 05:02 PM

unilever claims corona will be eliminated using this mouthwash

ग्‍लोबल फास्‍ट मूविंग कंज्‍यूमर गुड्स (Global FMCG Major) कंपनी यूनिलिवर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ा दावा किया है। कंपनी का कहना है कि नए फॉर्मूले पर आधारित उसका नया माउथवॉश इस्‍तेमाल करने के 30 सेकेंड के भीतर

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल फास्‍ट मूविंग कंज्‍यूमर गुड्स (Global FMCG Major) कंपनी यूनिलिवर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ा दावा किया है। कंपनी का कहना है कि नए फॉर्मूले पर आधारित उसका नया माउथवॉश इस्‍तेमाल करने के 30 सेकेंड के भीतर कोरोना वायरस को 99.9 फीसदी खत्‍म कर देगा। आसान शब्‍दों में समझें तो आप कंपनी का नया माउथवॉश इस्‍तेमाल कर कोविड-19 से सुरक्षित रह सकते हैं। कंपनी अपने इस नए माउथवॉश को अगले महीने भारत में लॉन्‍च कर रही है। हालांकि, कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि ये माउथवॉश कोविड-19 का ना तो इलाज है और ना ही फैलने से रोकने में मदद करेगा।
 
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में गईं 40 लाख नौकरियां, दोबारा रोजगार के लिए सरकार उठाने जा रही यह कदम

यूनिलिवर ने बताया कि अमेरिका में यूनिलिवर रिसर्च लैब की ओर से माइक्रोबैक लैबोरेटरीज के शुरुआती लैब टेस्‍ट में माउथवॉश का नया फॉर्मूला मुंह और गले में मौजूद कोरोना वायरस को 99.9 फीसदी तक खत्‍म कर रहा है। कोरोना वायरस सलाइवा के ड्रॉपलेट या छींकने पर फैलता है। इसके बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण नजर आते हैं और कुछ में कोई लक्षण नजर नहीं आता है लेकिन व्‍यक्ति संक्रमित हो चुका होता है, जो कोरोना टेस्‍ट से ही पता चल पाता है। कंपनी ने कहा कि अगर मुंह में वायरस की तादाद कम हो तो इसका प्रसार भी कम होगा। अभी तक के शोध से पता चला है कि बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करने, मास्‍क लगाने के साथ ही माउथवॉश से भी कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 के खिलाफ अभियान में अहम मोड़ पर भारत, अभी नहीं बरत सकते ढिलाई: अंबानी

भारत में माउथवॉश लॉन्‍च करेगी हिंदुस्‍तान यूनिलिवर 
यूनिलिवर के ओरल केयर रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रमुख जी. रॉबर्ट्स ने साफ किया कि ये माउथवॉश कोविड-19 का ना तो इलाज है और ना ही फैलने से रोकने में मदद करेगा। फिर भी अभी तक के परीक्षणों के नतीजों के आधार पर हम कह सकते हैं कि हमारा नया माउथवॉश मुंह में मौजूद कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर है। उन्‍होंने कहा कि वैश्विक महामारी के मौजूदा स्‍तर पर कंपनी को अपने नए फॉर्मूला पर आधारित माउथवॉश का टेस्‍ट रिजल्‍ट दुनिया के साथ साझा करना अहम लगा। इसलिए फिलहाल हम सिर्फ परीक्षणों के नतीजे साझा कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि कंपनी सीपीसी टेक्‍नोलॉजी पर बने माउथवॉश को हिंदुस्‍तान यूनिलिवर (HUL) के जरिए पेप्‍सोडेंड जर्मीचेक माउथ रिंस लिक्विड के तहत अगले महीने भारत में लॉन्‍च करेगी।

यह भी पढ़ें-  आलू-प्याज के बाद तेल ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, 30% तक बढ़े दाम

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!