डॉक्टर की पर्ची, टैस्ट रिपोर्ट समेत सभी जानकारियां अब मोबाइल पर

Edited By Updated: 03 Aug, 2025 08:53 PM

all information including doctor s prescription test report is now available on

881 आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ने की शुरूआत, भगवंत मान बोले,  200 नए आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को घोषणा की कि राज्य में 200 और आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित समारोह के दौरान 881 आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ने की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक देश का सबसे सफल स्वास्थ्य मॉडल बन रहा है, जहां मरीजों का संपूर्ण इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही 200 और क्लीनिक शुरू करेगी, जिससे इनकी कुल संख्या 1081 हो जाएगी। वर्तमान में 565 क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में और 316 शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जहां प्रतिदिन लगभग 70,000 मरीज आ रहे हैं। आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ने को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मरीज जब चाहें, अपनी दवाओं और जांच रिपोर्टों की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 90 प्रतिशत पंजाबियों के पास स्मार्टफोन हैं, जिससे यह सुविधा उन्हें सीधे पहुंचाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर की पर्ची, रिपोर्ट, अगली मिलने की तारीख के समय-समय पर रिमाइंडर के अलावा, शुगर व ब्लड प्रैशर से पीडि़त बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की देखभाल से जुड़ी जानकारी भी व्हाट्सएप पर दी जाती रहेगी। इससे मरीजों को पर्चियां संभालने की आवश्यकता नहीं रहेगी, वे जब चाहें मोबाइल पर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास इलाज और बीमारियों से जुड़ा पूरा डाटा भी एकत्रित हो सकेगा।

आम आदमी क्लीनिकों में एंटी-रेबीज वैक्सीन होगी उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब कुत्ते के काटने पर पीडि़तों को तुरंत इलाज आम आदमी क्लीनिकों में मिलेगा। उन्होंने कहा कि एंटी-रेबीज वैक्सीन अब यहीं उपलब्ध होंगे। पहले यह इलाज महंगा होता था और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं होता था, लेकिन अब इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी। 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना' के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ देने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जो अपने हर परिवार को इतनी बड़ी सीमा तक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर और नवांशहर में 4 नए मैडीकल कालेजों की स्थापना को मंजूरी दी जा चुकी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!