देशद्रोहियों को बचाना कांग्रेस की फितरत : अमित शाह

Edited By Updated: 06 May, 2019 08:34 AM

amit shah

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस व सहयोगी दलों को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले दल करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हर गोली का जवाब गोले से देगी।

चंडीगढ़(राजिंद्र) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस व सहयोगी दलों को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले दल करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हर गोली का जवाब गोले से देगी। पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने की क्षमता केवल मोदी सरकार में ही है। 

PunjabKesari

शाह रविवार को चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चंडीगढ़ लोकसभा के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मेयर राजेश कालिया, चंडीगढ़ अकाली दल के अध्यक्ष हरदीप सिंह, चुनाव संचालन समिति के संयोजक रामवीर भट्टी, सह संयोजक सतिंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर व प्रेम कौशिक, पूर्व मेयर सहित अरुण सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

विचारधाराओं की लड़ाई चल रही :
शाह ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ दलितों व गरीबों के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो वहीं दूसरी ओर बाबा (राहुल गांधी), बुआ और भतीजा की टोली है जो जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के सहारे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक ना चाहते हैं। 

PunjabKesari

देशभर में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। हर जगह फिर एक बार, मोदी सरकार का नारा पूरे देश में एकजुटता के साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो पूरे देश ने जश्न मनाया और देश ने केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की लेकिन पाकि स्तान और कांग्रेस मुख्यालय में मातम छाया रहा। यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल के दौरान 10 साल तक पाकिस्तान ने भारत को अपमानित किया तो किसी ने भी उसका जवाब नहीं दिया।

देश हित में कई योजनाएं :
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान किसानों, मजदूरों, दलितों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35-ए को खत्म करना चाहते हैं और कांग्रेस देशद्रोह का कानून खत्म करना चाहती है ताकि देश को टुकड़े-टुकड़े करने का सपना पाले बैठे देशद्रोहियों को बचाया जा सके। 

PunjabKesari

पुन: मोदी सरकार का गठन होने पर देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिह्नित कर उसे देश से बाहर निकाला जाएगा। शाह ने चंडीगढ़ वासियों से किरण खेर को वोट दिए जाने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें दिया हर वोट सीधे नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम आने वाला है। प्रधानमंत्री देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 20 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली और राहुल गांधी तो गर्मी बढ़ते ही छुट्टियां बिताने अज्ञातवास चले जाते हैं।

बंसल के बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं पर..  
शाह ने रैली के दौरान कहा कि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल के बारे में बहुत कुछ कह सकते हैं लेकिन वह कुछ नहीं कहेंगे। वह सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि सारा काम मोदी सरकार ने किया है। 

‘यह निर्णायक चुनाव होगा’ :
इससे पहले अमित शाह का स्वागत करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि यह चुनाव मोदी बनाम देश के सभी राजनीतिक दलों का हो गया है। किरण खेर ने कहा कि यह चुनाव निर्णायक चुनाव होगा।

PunjabKesari

मोदी की टीम देश के लिए विकास के द्वार खोलना चाहती है और कांग्रेस आतंकियों के लिए कॉरिडोर खोलना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट दिया तो देश फिर से गड्ढे में चला जाएगा। 

शाह ने गिनाई उपलब्धियां :
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चंडीगढ़ दौरे पर आने से पहले पूरा होमवर्क करके आए थे। उन्होंने 7.33 बजे अपना भाषण शुरू किया और 7.53 तक दिए भाषण में उन्होंने चंडीगढ़ से लेकर पड़ोसी राज्यों व देश के ज्वलंत मुद्दों को छूने का प्रयास किया। किरण खेर ने अपने भाषण के दौरान जहां बिंदुओं को छूने का प्रयास किया वहीं शाह ने खुद को किरण खेर के मार्गदर्शक के रूप पेश किया। 

PunjabKesari

शाह ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान अर्बन ट्रांसपोर्ट को मजबूत करते हुए 84 नई बसें खरीदी गई हैं वहीं 72 करोड़ की लागत से नया प्रशासनिक भवन बनाया गया है। हालांकि शाह ने लोकल मुद्दों पर ज्यादा बात नहीं की। 

रामलीला ग्राऊंड में रैली करने को लेकर ऐतराज :
वहीं कांग्रेस रामलीला ग्राऊंड में रैली करने को लेकर ऐतराज भी जताया है। कांग्रेस का कहना है कि बी.जे.पी. के पास कार्यकर्ता सम्मेलन की परमिशन थी, जबकि उन्होंने वहां पर रैली का आयोजन किया। वहीं, इस संबंध में चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुछ जगह उन्होंने रैली के लिए तय की हुई है। वह चैक करेंगे कि रामलीला मैदान में उनमें शामिल है या नहीं। अगर इसकी परमिशन है तो कोई दिक्कत नहीं है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!