ड्रंकन ड्राइवर्स ने कोर्ट में कान पकड़ मांगी माफी, सजा हुई माफ

Edited By Updated: 26 Apr, 2016 08:37 AM

drunken drivers hold the ear in the court apologizes

होली वाले दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंग करने वालों को पुलिस के नाके के दौरान पकड़ा गया था। पकड़े गए 33 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था कोर्ट ने ड्रंकन ड्राइवर्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें 1-1 महीने कैद व 2-2 हजार रुपए जुर्माने की...

 चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): होली वाले दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंग करने वालों को पुलिस के नाके के दौरान पकड़ा गया था। पकड़े गए 33 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था कोर्ट ने ड्रंकन ड्राइवर्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें 1-1 महीने कैद व 2-2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। लेकिन सजा सुनाने वाले सी.जे.एम. अनुभव शर्मा की ट्रांसफर हो गया।  जिसके बाद सोमवार को फैसले के खिलाफ अपील करने वाले 11 में से 10 आफैंडर्स को एडिशनल सैशन जज आर.के. जैन की कोर्ट ने राहत दी है। कोर्ट ने उनकी शेष सजा माफ कर दी। हालांकि कोर्ट ने उनका जुर्माना बरकरार रखा है और साथ ही 6-6 महीने तक लाइसैंस सस्पैंड करने की सजा भी कायम रहेगी। 11वां आफैंडर कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते उसकी अपील पर सुनवाई नहीं हुई। सी.जे.एम. के फैसले के खिलाफ सैक्टर-26 के एक कालेज के छात्र ने भी अपील दायर कर रखी है, जिसे 6 महीने कैद की सजा हुई थी। उसके केस में अगले महीने सुनवाई है। यू.टी. पुलिस ने होली पर लगाए 9 नाकों पर ड्रंकन ड्राइविंग के 107 चालान काटे थे। इनमें से 71 दोषी कोर्ट में पेश हुए, लेकिन जैसे ही अदालत द्वारा लोगों को जेल भेजे जाने लगा तो वहां से कई लोग भाग खड़े हुए थे।

अपने किए का पछतावा है, माफ करें
आफैंडर्स ने सी.जे.एम. फैसले के खिलाफ दायर अपील को लेकर एडिशनल सेशन जज से रहम की मांग क रते हुए कान पकड़कर कहा कि आगे से वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके किए का पछतावा है। रहम मांगते हुए उनकी तरफ से कहा गया कि एक बार जेल जाने के बाद वह वैसे ही सरकारी नौकरी नहीं लग पाएंगे। जेल जाने का दाग उनके साथ ही चलेगा। कहीं भी वैरिफिकेशन के दौरान उनके जेल जाने की बात सामने आ जाएगी। ऐसे में अब बाकी सजा माफ की जाए। वहीं उनके वकीलों ने भी कहा कि इन्हें इनके परिवार व समाज से पहले ही काफी कुछ सुनने को मिल चुका है। इनमें से कई स्टूडैंट्स की पढ़ाई व नौकरीपेशा लोगों की नौकरी खराब हुई है। इन्हें अपने किए का पछतावा भी है। ऐसे में इन पर रहम किया जाए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!