Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Dec, 2025 12:31 AM

शुक्रवार रात सेंट्रल ताइपे की आम तौर पर शांत रहने वाली सड़कों पर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब मास्क और बॉडी आर्मर पहने एक व्यक्ति ने लोगों पर अंधाधुंध हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से वार किए और पेट्रोल बम फेंके, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और...
नेशनल डेस्क: शुक्रवार रात सेंट्रल ताइपे की आम तौर पर शांत रहने वाली सड़कों पर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब मास्क और बॉडी आर्मर पहने एक व्यक्ति ने लोगों पर अंधाधुंध हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से वार किए और पेट्रोल बम फेंके, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हमले के बाद पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान वह एक इमारत से गिर गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
घटना के वीडियो में काले कपड़े और काली टोपी पहने हमलावर को एक बैग उठाते हुए देखा जा सकता है। वह शांति से ज़ेबरा क्रॉसिंग पार करता हुआ ट्रेन स्टेशन की ओर बढ़ता है। स्टेशन के सामने भीड़ में घुसते ही वह अचानक लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर देता है। कुछ ही पलों में स्टेशन के बाहर भगदड़ मच जाती है और चीख-पुकार सुनाई देने लगती है।
ताइवान के प्रीमियर चो जुंग-ताई ने बताया कि हमलावर ने ताइपे के मुख्य ट्रेन स्टेशन पर पहले स्मोक बम फेंके और फिर एक व्यस्त शॉपिंग इलाके की ओर भागा। रास्ते में उसने पास के सबवे स्टेशन के आसपास भी लोगों पर हमला किया।
प्रीमियर चो के अनुसार, मारा गया संदिग्ध पहले से आपराधिक मामलों में शामिल था और उसके खिलाफ वारंट भी जारी थे। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली है। उन्होंने कहा कि ताइवान में आमतौर पर हिंसक अपराध बहुत कम होते हैं, ऐसे में यह घटना बेहद चौंकाने वाली है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चो ने कहा, “हम उसके बैकग्राउंड और उससे जुड़े सभी संबंधों की जांच करेंगे, ताकि उसके मकसद को समझा जा सके और यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसके पीछे कोई और कारण या लोग तो नहीं हैं।” हमलावर की पहचान केवल उसके सरनेम ‘चांग’ के रूप में की गई है।
चो ने यह भी बताया कि स्मोक ग्रेनेड के अलावा हमलावर के पास पेट्रोल बम जैसी ज्वलनशील वस्तुएं भी थीं, जिनके जले हुए निशान घटनास्थल पर मिले हैं। उसने बॉडी आर्मर और मास्क पहन रखा था और जानबूझकर भीड़ में दहशत फैलाने के इरादे से एक लंबी चाकू का इस्तेमाल किया। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोग अब भी इस सवाल से सहमे हुए हैं कि शांत माने जाने वाले ताइपे में अचानक ऐसी हिंसा कैसे भड़क उठी।