Edited By ,Updated: 13 Aug, 2016 04:29 PM

पंजाब यूनिवर्सिटी ने आए दिन बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी ने आए दिन बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कैंपस के माहौल को अच्छा बनाए रखने के लिए अब पीयू प्रशासन अलर्ट हो गया है। शरारती तत्वों पर नज़र रखने के लिए पीयू ने कैंपस में एंट्री के लिए स्टूडेंट्स का आईडी कार्ड जरूरी कर दिया है। डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन (डीयूआई) ने बताया कि निर्देश के द्धारा कैंपस में घूमने के लिए स्टूडेंट्स, कर्मचारियों और रिसर्च स्कॉलर्स को अपना पहचान पत्र साथ में रखना आवश्यक होगा। सबूत के रूप में पहचान पत्र को फैकल्टी अधिकारी या सुरक्षा कर्मियों द्वारा देखा जा सकता है। अगर पूछने पर कोई अपना पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो यह मेंबर्स फोटो खींच कर रख सकते हैं।
डीयूआई दिनेश गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में शिकायतें आई हैं कि आउटसाइडर इस कैंपस में समस्याएं पैदा कर रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसी के चलते एक आदेश जारी हुआ है जिसमें अधिकारी और फैकल्टी सदस्य को किसी भी समय किसी भी छात्रों की आईडी की जांच करने का अधिकार दे दिया है। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों को विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अध्यक्षों के लिए भेजा जा चुका है।