Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Jan, 2018 10:52 AM

चंडीगढ़ की तर्ज पर अब पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में भी होटल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और वेयर हाउस बन सकेंगे।
पंचकूला : चंडीगढ़ की तर्ज पर अब पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में भी होटल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और वेयर हाउस बन सकेंगे। हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित पंचकूला में सक्रिय अन्य इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भी बीते तीन-चार साल से इंडस्ट्रियल एरिया में चंडीगढ़ की तरह कन्वर्जन पॉलिसी लागू करने की मांग की थी। चेंबर के पदाधिकारियों कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट के अफसरों के बीच हुई मीटिंग में वह राजी हो गए हैं।