मदर्स-डे : सुपरमॉम्स ने बच्चों संग की रैंप वॉक (pics)

Edited By ,Updated: 15 May, 2017 08:23 AM

mothers day  supermoms has organised children ramp walk

मदर्स-डे पर शहर में पैम्परिंग मदरहुड के उद्देश्य से इंफोटेनमैंट कार्निवाल का आयोजन किया गया।

चंडीगढ़ (पाल): मदर्स-डे पर शहर में पैम्परिंग मदरहुड के उद्देश्य से इंफोटेनमैंट कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक हैल्थ अवेयरनैस टॉक, टेलैंट शो, इंटरएक्टिव सैशंस भी आयोजित किए गए। साथ ही शानदार रैम्प वॉक आयोजित किया गया, जिसमें ट्र्राईसिटी से जल्द मां बनने वाले महिलाओं से लेकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गैस्ट ‘मिराकल मॉम फ्रॉम चंडीगढ़’ के नाम से जानी जाने वाली 101 वर्ष मान कौर पहुंची। हालही में उन्होंने ऑकलैंड में वल्र्ड मॉस्टर्स गेम्स में 100 मीटर स्प्रिंट में जीत हासिल की है। 

 

इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल की एसोसिएट डॉ. सीमा शर्मा कहा कि गर्भावस्था और बच्चे का जन्म, एक महिला की जिंदगी में सबसे चुनौतीपूर्ण समय होता है और इस दौरान उन्हें शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक और प्रोफैशनल जिंदगी की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। डॉ.शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक सोशल नैटवर्किग ग्रुप, ‘बलेस्ड मॉम्स’ को भी शुरू किया है जो उन मां बनने वाली महिलाओं की मदद करता है जो बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं। इस समूह में 300 से अधिक माताएं पहले से ही शामिल हो चुकी हैं और ये गर्भवती महिलाओं को अपनी गर्भावस्था और प्रसव के बाद हर तरह की जरूरी प्राप्त करने में मदद करता है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!