Edited By ,Updated: 28 Oct, 2015 07:43 PM

सेक्टर-36 मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन में डॉ निशा भार्गव ने बतौर प्रिसिंपल ज्वाइन किया है। इससे पहले डीएवी कॉलेज होशियारपुर में इकेनॉमिक्स विभाग की अध्यक्षा एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पद तैनात थी।
चंडीगढ़ : सेक्टर-36 मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन में डॉ निशा भार्गव ने बतौर प्रिसिंपल ज्वाइन किया है। इससे पहले डीएवी कॉलेज होशियारपुर में इकेनॉमिक्स विभाग की अध्यक्षा एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पद तैनात थी। डॉ भार्गव ने डीएवी कॉलेज होशियारपुर में 25 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं। ये पंजाब यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, यूथ वेलफेयर कमेंटी की सदस्य भी हैं। यहां सभी स्टाफ मेंबरस ने उन्हें बधाई दी, और उनका स्वागत किया।