सजोबा मैराथन आयोजित कर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देगी

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 09:55 PM

sajoba will pay tribute to the indian army by organizing a marathon

कारगिल विजय दिवस : मैराथन में भाग लेंगे 500 से ज्यादा प्रतिभागी इस कार्यक्रम में 9 व्हीलचेयर-आधारित धावक और कई विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति भाग लेंगे

चंडीगढ़ : सजोबा मैराथन 2025 रीजन की सबसे इनक्लूसिव और बहुप्रतीक्षित दौड़ आयोजनों में से एक कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सेंट जॉन्स ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन (सजोबा) द्वारा आयोजित यह आयोजन भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान का सम्मान करते हुए स्मरण, एकता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के संदेशों को बढ़ावा देगा। सेंट जॉन्स हाई स्कूल में आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में मीडिया को संबोधित करते हुए सजोबा के प्रेजीडैंट हरपाल सिंह मलवई ने बताया कि मैराथन सुबह 5:00 बजे स्कूल परिसर से शुरू होगी और वहीं समाप्त भी होगी। मलवई ने बताया कि सहभागिता और उपलब्धि की भावना का जश्न मनाने के लिए आयोजन स्थल पर एक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। 


प्रेजीडैंट के अलावा सजोबा  के संस्थापक प्रेजीडैंट मैक सरीन और सजोबा के पूर्व प्रेजीडैंट एस.पी.एस. घई भी प्रैस कॉन्फ्रैंस में उपस्थित थे। इस दौरान  उप​स्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मैराथन की टी-शर्ट को भी लॉन्च किया। सजोबा के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई ने कहा कि यह मैराथन 26 जुलाई को कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में, रन फॉर द ऑर्म्ड फोर्सेज, रन फॉर पीस, रन फॉर द प्लेनेट, और स्वर्गीय श्री फौजा सिंह की स्मृति में आयोजित की जा रही है, जो जिंदगीभर दौड़ के दिग्गज रहे और हम सभी के लिए प्रेरणा थे। सजोबा के सचिव दानिश सिंह मांगट ने कहा कि हमें पूरे भारत से 500 से अधिक प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है। इस आयोजन में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ श्रेणियां होंगी, जो सभी आयु वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए खुली होंगी। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!