मां-बाप को दिया सालगिरह का ऐसा तोहफा कि आँखों से छलक पड़े आंसू

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2017 05:28 PM

son gifted 45 lakh rupee bike to his father

एक बेटे ने अपने मां-बाप को शादी की सालगिरह का ऐसा तोहफा दिया कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। 4 फरवरी को बिजनेसमैन कवल जीत सिंह वालिया और उनकी पत्नी लखबीर कौर की 35वीं मैरिज एनिवर्सरी थी।

चंडीगढ़ : एक बेटे ने अपने मां-बाप को शादी की सालगिरह का ऐसा तोहफा दिया कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। 4 फरवरी को बिजनेसमैन कवल जीत सिंह वालिया और उनकी पत्नी लखबीर कौर की 35वीं मैरिज एनिवर्सरी थी। अब रिटर्न गिफ्ट देने की बारी बेटे गुरसिमरन की थी। गुरसमिरन ने पिता को 45 लाख रुपए की इंडियन रोडमास्टर बाइक दी है, जिसपर सीएच-01बीएल-0001 नंबर लगवाया है। शनिवार को रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने बीएल सीरीज की ऑक्शन करवाई थी। इसमें गुरसिमरन ने 6.70 लाख की सबसे ज्यादा बोली लगाकर यह नंबर खरीदा।

 

आरएलए चंडीगढ़ की ओर से कराई गई थी नीलामी : 
वीआईपी नंबर जीतने के बाद गुरसिमरन ने बताया कि 2011 में उसके पिता ने दस अलग-अलग शहरों में 15 दिनों तक उसकी शादी की सेलिब्रेशन पार्टी आयोजित की थी। उसके बाद शादी की चौथी सालगिरह पर 20 लाख रुपए की ट्रंप मोटरसाइकिल और 80 लाख की मर्सिडीज दी थी। कार पर सीएच-01बीसी-0001 नंबर भी लगवाया था, वो भी 8.02 लाख रुपए में खरीदकर। ऐसे में अब रिटर्न गिफ्ट तो बनता ही था। 

 

चार लग्जरी व्हीकल्स पर 0001 है इनके पास : 
वालिया के पास तीन मर्सडीज हैं। इनमें से दो पर अलग-अलग सीरीज के 0001 नंबर लगे हुए हैं। दो मोटरसाइकिल हैं- एक ट्रंप और दूसरा इंडियन रोडमास्टर, इन दोनों पर भी 0001 नंबर लगा है। इसके अलावा उनके पास 0011 और 0026 नंबर भी अलग-अलग व्हीकल्स पर लगे हुए हैं। वालिया का कमांडो कैटरर नाम से कैटरिंग का बिजनेस है, जिसमें उनका बेटा भी साथ है।

 

गौरतलब है कि आरएलए चंडीगढ़ की ओर से सीएच- 01 बीएल - 0001 फैंसी नंबर गुरुसिमरन सिंह वालिया ने  6.70 लाख में खरीदा। इसका रिजर्व प्राइस 50 हजार रुपये रखा गया था। आरएल को इस बार आक्शन से कुल कमाई 41.57 लाख की हुई है।

वहीं, आरएलए के 29 फैंसी नंबरों को रिजर्व प्राइस पर बेचा गया। आरएलए के इन नंबरों पर किसी ने बढ़कर बोली नहीं लगाई। वहीं आरएलए की ओर से 260 फैंसी नंबरों के लिए 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 156 नंबरों पर कोई बोली नहीं लगाई गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!