राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को 1522 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त का हुआ भुगतान

Edited By PTI News Agency,Updated: 21 Aug, 2021 11:46 AM

pti chhattisgarh story

रायपुर, 20 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को धान और गन्ना किसानों को 1522 करोड़ रूपए का भुगतान किया।

रायपुर, 20 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को धान और गन्ना किसानों को 1522 करोड़ रूपए का भुगतान किया।
राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ के मौके पर आज यहां अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के धान और गन्ना उत्पादक करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूपए आदान सहायता की दूसरी किस्त का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस राशि में से धान उत्पादक किसानों के खाते में 1500 करोड़ रूपए और गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में 22 करोड़ तीन लाख रूपए की राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा,‘‘ आधुनिक भारत के प्रणेता राजीव गांधी का जन्मदिवस वंचित, शोषित, पिछड़े लोगों के लिए आशा का दिन है। इस वर्ष 21 मई को राजीव जी के शहादत दिवस पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किस्त में 1525 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई थी। आज इस योजना की दूसरी किस्त की राशि अंतरित की गई है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 में किसानों से रिकॉर्ड 92 लाख टन धान खरीदा गया और इस वर्ष एक करोड़ टन से अधिक धान खरीद की तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2021-22 में धान के साथ ही खरीफ की सभी प्रमुख फसलों मक्का, सोयाबीन, गन्ना, कोदो, कुटकी तथा अरहर के उत्पादकों को भी प्रतिवर्ष नौ हजार रूपए प्रति एकड़ आदान सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना इस वित्त वर्ष के अंत तक अमल में आ जाएगी। वर्ष 2021-22 के बजट में इस योजना को शामिल किया गया है। योजना के अंतर्गत ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष छह हजार रूपए देने का निर्णय लिया गया है। इससे लगभग 10 लाख ग्रामीण भूमिहीन मजदूर लाभान्वित होंगे।
बघेल ने कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों और संग्राहकों से क्रय किए गए गोबर तथा गौठान समितियों तथा महिला स्व-सहायता समूहों को कुल नौ करोड़ तीन लाख रूपए की राशि का भी ऑनलाईन अंतरण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भिलाई निगम क्षेत्र के अंतर्गत राजीव आश्रय योजना के हितग्राहियों को पट्टे वितरित किया तथा छह जिला कांग्रेस मुख्यालयों सुकमा, जगदलपुर, धमतरी, दुर्ग, बैकुंठपुर और अंबिकापुर में नवनिर्मित जिला कांग्रेस भवनों का ई-लोकार्पण किया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है। सरकार के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास बढ़ा है।
राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि कृषि उत्पादकता में वृद्धि के लिए राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पिछले वर्ष किसानों को 5702 करोड़ रूपए की आदान सहायता चार किस्तों में दी गई थी। इस वर्ष किसानों को दो किस्तों में 3047 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। तीसरी किस्त का भुगतान राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को और वित्त वर्ष के अंत में चौथी किस्त का भुगतान किया जाएगा।
कार्यक्रम में भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!