DRM की पार्टी में गाना न गाने की महिला क्लर्क को मिली यह सजा

Edited By ,Updated: 23 Jan, 2017 07:15 PM

the clerk did not sing the song at the party girl of dm sentence

रायपुर के डीआरएम दफ्तर में पदस्थ जनरल मैनेजर एसईसीआर की विदाई पार्टी में गाना ना गाना सीनियर क्लर्क अंजलि तिवारी को महंगा पड़ गया।

रायपुर: रायपुर के डीआरएम दफ्तर में पदस्थ जनरल मैनेजर एसईसीआर की विदाई पार्टी में गाना ना गाना सीनियर क्लर्क अंजलि तिवारी को महंगा पड़ गया। गाना गाने से इनकार करने पर उन्हें चार्जशीट थमाकर उनका तबादला भी कर दिया गया। इस कार्रवाई के पीछे रेलवे प्रशासन की दलील थी कि महिला क्लर्क की नियुक्ति कल्चरल कोटे से हुई है, लिहाजा विभागीय कार्यकलापों के दौरान उन्हें अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए था। हालांकि बाद में विभाग की ओर से महिला कर्मचारी को दी गई चार्जशीट आखिरकार वापस ले ली गई।

रेलवे अफसरों ने कर दिया ट्रांसफर 
मामला 16 जनवरी को रायपुर स्थित रेलवे कॉलोनी के ऑफिसर्स मेस का है जहां बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम सत्येंद्र कुमार की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में अंजलि तिवारी ने गाना गाने से इंकार कर दिया था और उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। रेलवे अफसरों ने क्लर्क के गाना गाने से मना करने को अनुशासनहीनता बताकर उनके खिलाफ चाजर्शीट पेश कर उनका ट्रांसफर भी कर दिया। इस चार्जशीट पर लिखा गया था की फेयरवेल पार्टी में जीएम के साथ गाना गाने से इंकार करना क्लर्क का अव्यावहारिक बर्ताव था इसलिए उन पर अनुशासनहीनता की यह कार्रवाई की गई है।

महिला पर यह कार्रवाई रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों के लिए गले का फांस बन गई है। अधिकारियो के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है की यह पार्टी आधिकारिक थी या निजी। फिलहाल पीड़ित महिला क्लर्क अंजलि ने जब अपनी शिकायत रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भेजी तब डीआरएम दफ्तर में तैनात अफसरों के माथे पर बल पड़ गया और आनन-फानन में डीआरएम ने इस महिला क्लर्क की चार्जशीट और तबादला निरस्त कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!