टीम इंडिया में जगह बनाने वाले विदर्भ के तीसरे खिलाड़ी बने फैज

Edited By Updated: 15 Jun, 2016 08:24 PM

faiz fazal

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए टीम में शामिल किए गए प्रतिभाशाली क्रिकेटर फैज ...

हरारे: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए टीम में शामिल किए गए प्रतिभाशाली क्रिकेटर फैज फजल टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले विदर्भ के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।  तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम ने एक परिवर्तन करते हुए करुण नायर की जगह फैज को शामिल किया है। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के पहले उन्हें अपने हाथों से भारतीय टीम की कैप प्रदान की। फैज इस प्रकार टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले विदर्भ के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 
 
उनसे पहले विदर्भ के प्रशांत वैद्य और उमेश यादव ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। फैज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुये अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए। नागपुर में जन्मे 30 वर्षीय फैज को घरेलू क्रिकेट में किये गये शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्होंने इसी वर्ष मार्च में ईरानी ट्राफी में शेष भारत की तरफ से खेलते हुये मुंबई के खिलाफ शतक मारा था। उन्होंने देवधर ट्राफी में भी शतक जड़ा था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 79 मैच खेल चुके फैज ने वर्ष 2012 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 11 पारियों में 183 रन बनाये थे। 
 
फैज ने प्रथम श्रेणी करियर में 11 शतकों समेत 40.15 के औसत रखते हुये 5341 रन बनाये हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 200 रन है। वह उपयोगी मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं। फैज ने जिम्बाब्वे दौरे के लिये चुने जाने पर हैरानी जताते हुए कहा था कि दो वर्ष पहले तक हर बार टीम की घोषणा होने पर वह खुद के टीम में शामिल किये जाने की उमीद करते थे लेकिन इस बार जब उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिये चुना गया तो वह उनके लिए हैरानी भरा था। उन्होंने कहा था, मेरे लिये राष्ट्रीय टीम में खेलना सपने के सच होने जैसा है। मैं बेहद खुश हूं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!