PM मोदी ने 'वंदे मातरम्' के 150 साल पूरे होने पर जारी किया स्पेशल सिक्का और डाक टिकट, कहा- ये संकल्प सिद्धि का मंत्र है

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 01:38 PM

pm modi marks 150 years of vande mataram with special coin and stamp release

देश के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' को 150 साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में एक विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने...

नेशनल डेस्क: देश के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' को 150 साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में एक विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'वंदे मातरम्' को 'संकल्प सिद्धि का मंत्र' बताया।

<

>

पीएम मोदी ने वंदे मातरम् को बताया 'मन्त्र'

प्रधानमंत्री मोदी ने 'वंदे मातरम्' की महत्ता बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। पीएम मोदी ने कहा, "वंदे मातरम् यह शब्द एक मन्त्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है।"उन्होंने कहा कि यह हमें आत्मविश्वास देता है और बताता है कि ऐसा कोई संकल्प या लक्ष्य नहीं है जिसे हम भारतवासी पा न सकें। 'वंदे मातरम् हमें संकल्प को सिद्ध करने का मन्त्र देता है।'उन्होंने 7 नवंबर 2025 के इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह महाउत्सव हमें नई प्रेरणा देगा और करोड़ों देशवासियों को ऊर्जा से भर देगा।

PunjabKesari

संबोधन में पीएम ने कहा

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत के स्वर्णिम अतीत को भी याद किया और भविष्य के लिए एक बड़ा संकल्प दिया। उन्होंने कहा कि भारत की धरती हमेशा से 'सोना उगलने की ताकत' रखती है। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ शताब्दी पहले तक, दुनिया की कुल GDP का एक चौथाई हिस्सा भारत के पास था। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत अपने स्वर्णिम दौर को फिर से जीवित कर सकता है।

गुलामी के दौर में बना 'संकल्प का उद्घोष'

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में 'वंदे मातरम्' की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा गुलामी के उस कालखंड में, 'वंदे मातरम्' इस संकल्प का उद्घोष बन गया था कि भारत की आज़ादी से ही मां भारती के हाथों से गुलामी की बेड़ियां टूटेंगी। यह स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा स्वर बन गया, जो हर क्रांतिकारी की ज़बान पर था और हर भारतीय की भावनाओं को व्यक्त कर रहा था।

अंत में पीएम मोदी ने 'वंदे मातरम्' के लिए अपना जीवन खपाने वाले लाखों महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और देशवासियों को इस पुण्य अवसर की हार्दिक बधाई दी। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए ही यह विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!