Year Ender 2025: सालभर में कौन-सी Internet Service रही नंबर-1? देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 09:10 AM

who will dominate the internet in 2025 cloudflare report

क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) ने अपनी वार्षिक 2025 राडार ईयर इन रिव्यू रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमें इस साल के दौरान वैश्विक इंटरनेट गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 2025 में ग्लोबल इंटरनेट ट्रैफ़िक (Global Internet Traffic)...

Year Ender 2025 : क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) ने अपनी वार्षिक 2025 राडार ईयर इन रिव्यू रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमें इस साल के दौरान वैश्विक इंटरनेट गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 2025 में ग्लोबल इंटरनेट ट्रैफिक (Global Internet Traffic) में 19 प्रतिशत का भारी उछाल आया है जिसकी बड़ी शुरुआत अगस्त महीने से हुई थी। क्लाउडफ्लेयर ने अपने विशाल ग्लोबल नेटवर्क से कुल ट्रैफिक डेटा के आधार पर इस साल की सबसे पॉपुलर इंटरनेट सर्विस और AI सर्विस की लिस्ट तैयार की है।

2025 की सबसे Popular Internet Service

क्लाउडफ्लेयर की ताज़ा लिस्ट के मुताबिक टेक दिग्गजों ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। इस साल भी Google इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर सर्विस बनी रही जबकि Facebook दूसरे स्थान पर रहा।

रैंक 2025 की सबसे पॉपुलर सर्विस 2024 की तुलना में बदलाव
1. Google पहले स्थान पर बरकरार
2. Facebook दूसरे स्थान पर बरकरार
3. Apple -
4. Microsoft रैंक में ऊपर आया
5. Instagram रैंक में ऊपर आया
6. Amazon Web Services (AWS) एक पायदान नीचे
7. YouTube रैंक में ऊपर आया
8. TikTok चार स्थान नीचे खिसका
9. Amazon -
10. WhatsApp -

बड़ा बदलाव: 2024 से तुलना करें तो Microsoft, Instagram और YouTube लिस्ट में ऊपर आई हैं जबकि शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok चार स्थान नीचे खिसक गया है।

 

यह भी पढ़ें: Indigo Flight Delay: इंडिगो यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, एयरलाइन ने जारी की अहम एडवाइजरी, सफर करने से पहले हो जाएं अलर्ट

 

AI के मामले में ChatGPT का दबदबा

इंटरनेट सर्विस के साथ-साथ क्लाउडफ्लेयर ने जेनरेटिव AI (Generative AI) सेवाओं की भी लिस्ट जारी की है। इस कैटेगरी में ChatGPT ने पिछले साल की तरह इस साल भी अपना पहला स्थान बरकरार रखा है:

रैंक 2025 की सबसे पॉपुलर AI सर्विस
1. ChatGPT
2. Anthropic की Claude
3. Perplexity
4. Google Gemini
5. Character.ai
6. GitHub Copilot
7. Writesonic AI
8. QuillBot
9. Grok
10. Chinese Chatbot DeepSeek

ग्लोबल इंटरनेट ट्रैफिक में भारी उछाल

रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि इस साल ग्लोबल इंटरनेट ट्रैफिक में 19 प्रतिशत का ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ है। ट्रैफिक में बढ़ोतरी साल की दूसरी छमाही में शुरू हुई और इसमें सबसे तेज़ उछाल अगस्त महीने में दर्ज किया गया। अगस्त के बाद सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीनों में भी ट्रैफिक ज़्यादा बना रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!