PM Modi Jordan Visit: पीएम मोदी का जॉर्डन निवेश्कों को ‘गोल्डन ऑफर'! भारत में पैसा लगाओ, मिलेगी 8% से ऊपर की ग्रोथ

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 08:17 PM

jordan investors offered 8 plus growth by pm modi

पीएम मोदी अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम का हिस्सा बने। इस फोरम में उन्होंने जॉर्डन के निवेशकों को भारत की 8% से अधिक की तेज आर्थिक ग्रोथ में भागीदार बनने का न्योता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जॉर्डन, पश्चिमी एशिया और...

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम का हिस्सा बने। इस फोरम में उन्होंने जॉर्डन के निवेशकों को भारत की 8% से अधिक की तेज आर्थिक ग्रोथ में भागीदार बनने का न्योता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जॉर्डन, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका के लिए एक भरोसेमंद 'बिजनेस ब्रिज' बन सकता है।

संबोधन के दौरान पीएम मोदी बोले-

भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को 'ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसरों' का संगम बताया। पीएम मोदी ने कहा कि जॉर्डन एक महत्वपूर्ण 'ब्रिज' (पुल) की तरह काम कर रहा है जो विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग और तालमेल बैठाने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि जॉर्डन के महामहिम (His Majesty) ने सुझाव दिया कि भारतीय कंपनियाँ जॉर्डन के माध्यम से अमेरिका, कनाडा और अन्य वैश्विक बाजारों तक पहुँच बना सकती हैं। पीएम मोदी ने भारतीय कंपनियों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया।

<

>

8% ग्रोथ रेट पर निवेश का सुनहरा मौका

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के निवेशकों और व्यवसायों को भारत की तेज ग्रोथ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने बताया कि भारत की ग्रोथ रेट 8% से ऊपर है। यह ग्रोथ प्रोडक्टिविटी-ड्रिवेन और इनोवेशन-ड्रिवेन नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा, "आज जॉर्डन के हर बिजनेस और इन्वेस्टर्स के लिए भारत में अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं। आप भारत की तेज ग्रोथ में सहयोगी बन सकते हैं और अपने निवेश से शानदार रिटर्न भी पा सकते हैं।"

डिजिटल टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर पर फोकस

पीएम मोदी ने भारत के डिजिटल फ्रेमवर्क जैसे UPI, आधार और डिजिलॉकर का जिक्र करते हुए कहा कि ये ग्लोबल बेंचमार्क बन रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने जॉर्डन के महामहिम के साथ इन डिजिटल फ्रेमवर्क्स को जॉर्डन के सिस्टम से जोड़ने पर चर्चा की है।

फार्मा और मेडिकल में हब बनने का विजन

पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा अब सिर्फ एक सेक्टर नहीं, बल्कि एक रणनीतिक प्राथमिकता है। उन्होंने जॉर्डन में भारतीय कंपनियों द्वारा मेडिसिन और मेडिकल डिवाइस बनाने का प्रस्ताव रखा। इससे न केवल जॉर्डन के लोगों को फायदा होगा, बल्कि जॉर्डन पश्चिमी एशिया और अफ्रीका के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक भरोसेमंद हब बन सकता है।

कृषि में समाधान और सहयोग

सूखी जलवायु में खेती के भारत के विशाल अनुभव का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाएँ बताईं। उन्होंने कहा कि भारत का अनुभव जॉर्डन में बड़ा बदलाव ला सकता है। दोनों देश मिलकर Precision Farming, Micro-Irrigation, कोल्ड चेन, फूड पार्क और भंडारण सुविधाएँ बनाने जैसे समाधानों पर काम कर सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!