अपना भविष्य जानने के हैं इच्छुक तो इस गणेश उत्सव घर लें आएं ये यंत्र

Edited By Jyoti,Updated: 05 Sep, 2019 01:51 PM

benefits of sri ganesh yantra in hindi

हर साल भाद्रपद की गणेश चतुर्थी से पूरे देश में गणेश उत्सव का आरंभ हो चुका है। इसकी धूम देश के किसी एक हिस्से में नहीं बल्कि हर छोटे-बड़े शहर में देखने को मिलता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हर साल भाद्रपद की गणेश चतुर्थी से पूरे देश में गणेश उत्सव का आरंभ हो चुका है। इसकी धूम देश के किसी एक हिस्से में नहीं बल्कि हर छोटे-बड़े शहर में देखने को मिलता है। मगर इसका अधिकतर हर्षो-उल्लास आज भी महाराष्ट्र में ही देखने को मिलता है। इन 10 दिनों तक पूरे विधि-विधान से भगवान की पूजा, वंदना आदि की जाती है।
PunjabKesari, Sri ganesh, Ganesh yantra, श्रीगणेश यंत्र, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
हिंदू धर्म के शास्त्रों की मानें तो शास्त्रों में दिए गए मंत्र एक मात्र ऐसे उपकरण माने जाते हैं जिनमें मानव जीवन की समस्याओं का हर करने की शक्ति होती है। मगर आपको बता दें इसके अलावा ऐसे कई यंत्र भी है जिसमें हमारी परेशानियां का हल तो छिपा ही हुआ है लेकिन साथ ही इनमें हमारे भविष्य में होने वाली भी कई घटनाओं के वर्णन मिलता है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही गणेश यंत्र के बारे में जिसे कोई मामूली नहीं बल्कि जादुई यंत्र माना जाता है। जादुई इसलिए क्योंकि इसमें इंसान की बड़ी से बड़ी परेशानी दिनों में टल जाती है। तो आइए जानते हैं इस मैजिकल यंत्र के बारे में-

श्रीगणेश यंत्र-
हिंदू शास्त्रों के अनुसार अगर किसी के मन में किसी भी तरह का प्रश्न हो तो उसका उत्तर पाने के लिए श्री गणेश यंत्र की मदद ली जा सकती है।

ऐसे करें गणेश यंत्र का प्रयोग-
गणेश जी के किसी भी एक मंत्र का 108 बार जप करने के बाद गणेश यंत्र के किसी भी एक अंक पर दाहिने हाथ की अंगुली रखकर अपने प्रश्न को मन में 3 बार उच्चारण करें। इसके बाद जिस अंक पर अंगुली रखी थी उस अंक को देखकर नीचे दी गई विधिनुसार अपने प्रश्न का उत्तर स्वयं ऐसे प्राप्त करें।

PunjabKesari, Sri ganesh, Ganesh yantra, श्रीगणेश यंत्र, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
गणेश यंत्र के द्वारा अपने प्रश्न का उत्तर ऐसे देखें
1- तुम्हारी मुराद पूरी होगी। दान पुन्य करो।
2- थोड़े दिनों में तुम्हारी मुराद पूरी होगी चिंता न करो।
3- तुम ये विचार हटा दो नहीं तो शर्मिंदा होना पड़ेगा।
4- कुछ प्रभु के नाम दो तो तुमारा काम बनेगा।
5- तुम्हारा काम देर से होगा अभी सब्र करो।
6- सब्र रखोगे तो तुम्हारी मुराद पूरी होगी चिंता न करो।
7- तुम्हारा सितारा जल्द चमकेगा तुम खुश रहो।
8- थोड़ी देर करो तो तुमारा भाग्य जल्दी खुलेगा।
9- दुश्मन का ध्यान रखो वो तुम्हारा काम बिगाड़ रहे है।
10- तुम्हारी मुराद पूरी होगि. इष्ट का ध्यान करो।
11- प्रभु के ध्यान से तुम्हारे दुःख दूर होंगे।
12- तुम्हारे दिन ख़राब है 40 दिन तक कोई नया काम न करो।
13- मायूस न हो भगवान भला करेगा।
PunjabKesari, Sri ganesh, Ganesh yantra, श्रीगणेश यंत्र, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी
14- तेरी सब कामनाये पूरी होंगी गम न करो।
15- घबराना नहीं निराशा में आशा पूरी होगी दान करो।
16 सोमवार शंकर भगवान् का व्रत रखो, कार्य बनेगा।
17- तेरी खुशकिस्मती का समय आ गया है, भाग्य खुलेगा।
18- दुश्मनों का नाश होगा तुम्हारी जीत होगी।
19- ये कार्य न करना वरना नुकसान होगा।
20- अब जल्दी तुम्हारे दुःख दूर होंगे खुशखबरी मिलेगी।
21- तेरी किस्मत खुलेगी, समाज में इज्जत बढेगी।
22- तेरे मित्र तेरे बैरी है उनसे सावधान रहो।
23- ये काम करोगे तो पक्षताओगे दूर हट जाओ।
24- अंत में तुमारी जीत होगी। हिम्मत न हारो ।
25- तुम कोई चिंता न करो प्रभु तुम्हारे काम पूरे कर रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!