कोरोना बीमारी से मां नर्मदा करेंगी आपकी रक्षा, नवरात्रों में करें इस दिव्य स्तुति का जप

Edited By Jyoti,Updated: 14 Apr, 2021 04:25 PM

chaitra navratri 2021

कहा जाता है नवरात्रों में मां की आराधना से न केवल जातक की विभिन्न प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं बल्कि व्यक्ति के जीवन की तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कहा जाता है नवरात्रों में मां की आराधना से न केवल जातक की विभिन्न प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं बल्कि व्यक्ति के जीवन की तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं। यही कारण हैं हिंदू धर्म से संबंध रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति साल में पड़ने वाले चारों नवरात्रों में विधि पूर्वक पूजा करते हैं और देवी भगवती को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। 

13 अप्रैल मंगलवार से इस वर्ष के चैत्र नवरात्रि प्रांरभ हो चुके हैं। हर साल तो नवरात्रों के 9 दिनों में हर जगह माता के भक्त देखे जाते हैं। देश भर में स्थित मां के शक्तिपीठों पर लंबी कतारें देखने को मिलती है। परंतु पिछले वर्ष से इन दिनों में धार्मिक स्थलों का नजारा कुछ बदल सा गया है। जी हां, इसका कारण है 2020 से देश में फैली कोरोना महामारी है। अभी तक बहुत से लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में हर किसी की यही कामना है कि किसी न किसी तरह से देश से कोरोना बीमारी का खतरा हमेशा हमेशा के लिए टल जाए। 

बताया जा रहा है कि नवरात्रों के दौरान अगर व्यक्ति श्रद्धापूर्वक आगे बताई गई दिव्य स्तुति का जप करता है तो तमाम बीमारियों से उसका बचाव होता है। बता दें आगे बताई जाने वाले स्तुति मां नर्मदा को समर्पित है। मान्यता के अनुसार कोेरोना जैसी बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए जगदम्बा जीवनदायिनी मां नर्मदा की अर्चना लाभदायक होती है।

यहां जानें नर्मदा मां की यह स्तुति अर्थात के साथ-
श्लोक : रेवे कृपा किन्न विधीयते त्वया दीनो भवनेष जन: प्रतीक्षते। 
दृष्टवा रुदन्तं शिशुमात्मजं न किं कारुण्यपूर्णा जननी त्वरायते।।

अर्थात- हे मातु नर्मदे, तुम कृपा क्यों नहीं करतीं? दीन हुआ यह प्राणी सदैव प्रतीक्षा कर रहा है। बिलखते हुए अपने निराधार शिशु को देखकर भी करुणामय मां क्या आतुर हुई नहीं जातीं?

श्लोक : आकृष्यते देवि दयाद्र्बभावया जनस्त्वया दूरतरं गतोप्यहो। 
त्वदडकशय्याशरणाश्रित: शिशु: क्षुतृड्यूत: सन पयसा न तृप्यते।।

अर्थात- हे देवी, दया से द्रवीभूत हुई तुम दूर गए जन को को भी अपनी और आकृष्ट कर लेती हों किंतु आश्चर्य कि भूखा-प्यासा तुम्हारी गोद में पड़ा हुआ शिशु तुम्हारे अमृतमय पय से तृप्त नहीं हो पाता।।

श्लोक : मनोगतो नैव समर्चना विधिनुर्ति न वाचापि च साधितुं क्षम:। 
यथा भवत्यो हध्दयं द्रविभवत कृपां विद्यते रहितस्तयाप्यहम।।

अर्थात- हे नर्मदे, तुम्हारी अर्चना विधि भी भली-भांति मेरे हृदयगत नहीं हो सकी और न स्तुति करने में वाणी ही समर्थ हुई। जिस भांति तुम द्रवीभूत होकर जन पर कृपा करती हो, उससे भी मैं सर्वथा हीन हूं।।

श्लोक : परानुकंपा तव नानभुयते, यतो हि लोका विषयेषु सस्पृहा:। 
असीममाधुर्यसुधां पिबन बुध: को नाम हालाहलमतुमीहते।

अर्थात- तुम्हारा परमोत्तम प्रसाद न प्राप्त कर पाने से ही प्राणी विषयों की आकांक्षा करते हैं। अपार माधुरी सुधा का पान करता हुआ कौन बुद्धिमान हलाहल विषपान खाने की चेष्टा करेगा?

श्लोक : भोगेषु मुढ: क्षणभड गुरेष्वहो, प्रीति विद्यते न तू पारमेश्वरीम। 
यस्या: फलं जन्ममृतिमुहुमुहुस्तां दु:ख मूलां जहि देवि नर्मदे।।

अर्थात- आश्चर्य है! मूढ़ मनुज, क्षणभंगुर विषयों में प्रीति करते हैं, परमेश्वर में नहीं। हे देवि नर्मदे! जिसका फल बारंबार जन्मना- मरना ही है। ऐसे दुःख की जड़रूप का समाधान शीघ्र करें।

श्लोक : पुण्यातिरम्या त्रिदशै: सुपूजिता: धन्या निखिलैमंहषिभि:। 
भूतेशकन्या जयतादनारतं, नान्या वरेण्या मम देवि नर्मदे।।

अर्थात- समस्त मुनि व ऋषियों की माता, देवताओं से सुपूजित, पुण्यशीला अत्यंत रमणीय, महेश्वर की कन्या नर्मदा धन्य है। सदा ही तुम्हारी जय हो। हे देवि नर्मदे! मुझे तो तुम्हीं एक पूजनीय प्रतीत होती हों।

श्लोक : नमो नर्मदायै निजानन्ददायै, नम: शर्मदायै शमाधर्पिकायै। 
नमो वर्मदायै वराभीतिरायै, नमो हर्म्यदायै हरं दर्शिकायै।।

अर्थात- निजानंद प्रदान करने वाली नर्मदा को नमस्कार है। अभय वरदान देने वाली नर्मदा को नमस्कार है एवं सभी ओर हर का दर्शन कराने वाली हर्म्यदानाम नर्मदा को सदैव नमस्कार है।

श्लोक : त्वदीयं जलं येन पीतं च गीतं प्रभुतं पूतं श्रुतं वा। 
यमस्यापि लोकादभीतेन तेन, श्रितं धाम शैवं नवं वैभवं धा।।

अर्थात- जिसने हे देवि नर्मदे, तुम्हारा जल पिया एवं प्रचुर-पवित्र यश कानों से श्रवण किया, वह यमलोक से भी निडर हूआ है और वह शिवधाम का आश्रय लेता है, साथ ही यश-वैभव प्राप्त को करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!