Chanakya Niti: इन सुखों को भोगने वाले व्यक्ति के लिए ये धरती ही स्वर्ग के समान है

Edited By Jyoti,Updated: 05 May, 2022 06:52 PM

chanakya niti in hindi

स्वर्ग में जाने का सपना दुनिया का हर व्यक्ति रखता है, इसका कारण है इससे जुड़ी मान्यताएं व किंवदंतियां जो समाज में अत्यंत प्रचलित है। इसलिए  हर व्यक्ति यही कामना रखता है कि मृत्यु के बाद उसे स्वर्ग की प्राप्ति हो। परंतु अब

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
स्वर्ग में जाने का सपना दुनिया का हर व्यक्ति रखता है, इसका कारण है इससे जुड़ी मान्यताएं व किंवदंतियां जो समाज में अत्यंत प्रचलित है। इसलिए  हर व्यक्ति यही कामना रखता है कि मृत्यु के बाद उसे स्वर्ग की प्राप्ति हो। परंतु अब ये जानना तो मानव इंसान के बस में नहीं है कि मौत के बाद उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी या नहीं। इसलिए ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सुखों के बारे में जिन्हें भोगने वाला व्यक्ति धरती पर ही स्वर्ग के नजारे लेता है। जी हां, नीति शास्त्र में कुछ ऐसे सुखों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें भोगने वाला व्यक्ति धरती पर ही स्वर्ग की प्राप्ति कर लेता है। तो चलिए जानते हैं आचार्य चाणक्य की नीति के माध्यम से कौन से हैं धरती के ये सुख-
PunjabKesari Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti Sutra, Dharm, Punjab Kesari

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस पिता की संतान उसकी आज्ञाकारी हो, कहा जाता है उस पिता के लिए धरती पर ही स्वर्ग बन जाता है। जिस पिता की संतान उसका ध्यान रखने वाली हो, उचित आदर और सम्मान प्रदान करती हो, ऐसे पिता को अति भाग्यशाली माना जाता है। चाणक्य कहते हैं पिता का जीवन सुखों से भर जाता है। ऐसे पिता के मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है, तथा समाज में इज्जत बढ़ती है। 
Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti Sutra, Dharm, Punjab Kesari

चाणक्य कहते हैं वो व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है जिसे पत्नी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। चाणक्य नीति के मुताबिक पति और पत्नी जीवन रूप रथ के दो पहिए होते हैं। पत्नी, पति को समझने वाली हो, विपत्ति के समय छाया की तरह साथ खड़ी रहे, उचित मार्गदशर्न करें और हौसला प्रदान करे तो ऐसी पत्नी योग्य कहलाती है। जिस व्यक्ति के पास योग्य पत्नी होती है उसके लिए धरती पर ही स्वर्ग है। कहा जाता है कि कुशल और बुद्धिमान पत्नी, पति की सफलता में विशेष भूमिका निभाती है। चाणक्य ने अपने नीति सूत्र में वर्णन किया गया है कि पत्नी की पहचान हमेशा संकट के समय ही होती है। 
Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti Sutra, Dharm, Punjab Kesari
आगे चाणक्य कहते हैं जिस व्यक्ति के पास संतोष है, उसे दुख कम घेरते हैं। दुख का सबसे बड़ा कारण लोभ है। जो व्यक्ति लोभ से दूर रहता है और अपने धन पर संतोष करता है, उसके लिए इस धरती पर ही स्वर्ग है। धन के लोभ के कारण व्यक्ति अपना सुख और चैन त्याग देते हैं। जिस कारण जीवन में जटिलताएं और परेशानियां जन्म लेती हैं। ये सभी चीजें व्यक्ति के मन और मस्तिष्क को भी प्रभावित करती हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!