Vastu Tips: नया घर रास नहीं आ रहा? ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, नकारात्मक ऊर्जा होगी खत्म

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 11:57 AM

vastu tips for new house

Vastu Tips For New House: अक्सर लोग मजबूरी, नौकरी, परिवार या सुविधा के कारण पुराने घर को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो जाते हैं लेकिन कई बार नया घर व्यक्ति की ऊर्जा से मेल नहीं खाता, जिससे जीवन में अनचाही परेशानियां बढ़ने लगती हैं। वास्तु शास्त्र कहता...

Vastu Tips For New House: अक्सर लोग मजबूरी, नौकरी, परिवार या सुविधा के कारण पुराने घर को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो जाते हैं लेकिन कई बार नया घर व्यक्ति की ऊर्जा से मेल नहीं खाता, जिससे जीवन में अनचाही परेशानियां बढ़ने लगती हैं। वास्तु शास्त्र कहता है कि हर घर की अपनी एक ऊर्जा होती है। अगर यह ऊर्जा असंतुलित हो तो धन, स्वास्थ्य, करियर और रिश्तों में समस्याएं आने लगती हैं। ऐसे में नया घर चुनते समय सावधानी और सही उपाय बहुत ज़रूरी हैं।

PunjabKesari Vastu Tips For New House

क्यों नया घर अचानक समस्याएं बढ़ा देता है?
नए घर में शिफ्ट होने के बाद कई लोग बताते हैं कि करी में रुकावट आने लगी, कारोबार में गिरावट, घर के सदस्यों में तनाव बढ़ने लगा, नींद न आना, बेचैनी या डर महसूस होना, अचानक बीमारी या आर्थिक संकट। वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार यह तब होता है जब घर की ऊर्जा हमारे साथ सामंजस्य नहीं बैठा पाती। कब्रिस्तान या वीरान जगह पर बने घर का असर

आज के समय में जगह की कमी के कारण कई घर वहां बनाए जाते हैं जहां पहले कब्रिस्तान, श्मशान, वीरान भूमि, लंबे समय तक बंद पड़े भवन आदि मौजूद रहे हों। ऐसी जगहों पर नकारात्मक ऊर्जा अधिक समय तक सक्रिय रहती है, जिससे नए घर में रहने वालों को मानसिक तनाव, डर, बीमारी या असफलता का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए घर लेने से पहले उसका इतिहास अवश्य जानना चाहिए।

PunjabKesari Vastu Tips For New House

नया घर ख़रीदने या किराए पर लेने से पहले ये जांच जरूर करें
मिट्टी और भूमि का इतिहास

घर की जमीन कहां की है, पहले इसका क्या उपयोग था, यह जानना सबसे ज़रूरी है। भूमि की प्रकृति व्यक्ति के भाग्य को प्रभावित करती है।

लंबे समय से बंद घर न लें
कई सालों से खाली पड़े घरों में स्थिर और नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है।

दुर्भाग्यग्रस्त व्यक्ति का घर न खरीदें
यदि घर बेचने वाला व्यक्ति लगातार परेशानियों, बीमारियों या भय में जी रहा हो, तो वह ऊर्जा नए घर में भी महसूस होती है।

दुर्घटना या आत्महत्या वाले घर से बचें
ऐसे घरों में बनी नकारात्मक लहरें जल्दी समाप्त नहीं होतीं और परिवार के सुख पर असर डालती हैं।

PunjabKesari Vastu Tips For New House

नकारात्मक ऊर्जा हटाने के असरदार और सरल वास्तु उपाय
अगर आप पहले से ही ऐसे घर में रह रहे हैं और परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो ये उपाय बेहद प्रभावी माने जाते हैं:

दुर्गा सप्तशती या सुंदरकांड का पाठ
यह उपाय बुरी शक्तियों, नजर दोष और घर की अटकी हुई ऊर्जा को शांत करता है।

सर्व बाधा निवारण मंत्र
ग्रहों के बुरे प्रभाव और अड़चनों को कम करता है। नियमित जाप से घर की ऊर्जा संतुलित होती है।

अशोक पत्ते का प्रभावी उपाय
मंदिर में अशोक वृक्ष के 7 पत्ते चढ़ाएं, सूखने पर उन्हें पीपल के पेड़ की जड़ में रखें। हर सप्ताह नए पत्ते चढ़ाएं। यह उपाय घर के माहौल को शांत और शुभ बनाता है।

PunjabKesari Vastu Tips For New House

घर में हमेशा पॉजिटिविटी बनाए रखने के आसान उपाय
रोज सुबह धूप, लोबान या गुग्गुल जलाएं।
मुख्य द्वार साफ रखें और शाम को दीपक जलाएं।
घर में प्राकृतिक रोशनी और हवा आने दें।
घर के कोनों में गंदगी या टूटे सामान न रखें।
हल्की सुगंध और शुद्ध वातावरण बनाए रखें।

ये छोटे-छोटे कदम भी घर के माहौल और भाग्य को काफी बदल देते हैं।

PunjabKesari Vastu Tips For New House

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!