नए घर में प्रवेश से पहले करें ये काम, सुख-समृद्धि रहेगी आपके साथ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Mar, 2023 07:21 AM

do this work before entering new house

नए घर में प्रवेश से पूर्व वास्तु शांति अर्थात यज्ञादि धार्मिक कार्य अवश्य करवाने चाहिएं। वास्तु शांति कराने से भवन की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है, घर शुभ प्रभाव देता है तथा जीवन में खुशी व

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Grah pravesh: नए घर में प्रवेश से पूर्व वास्तु शांति अर्थात यज्ञादि धार्मिक कार्य अवश्य करवाने चाहिएं। वास्तु शांति कराने से भवन की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है, घर शुभ प्रभाव देता है तथा जीवन में खुशी व सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलाचरण सहित वाद्य ध्वनि करते हुए कुलदेव की पूजा व बड़ों का सम्मान और ब्राह्मणों को प्रसन्न करके गृह प्रवेश करना चाहिए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

PunjabKesari Do this work before entering new house

आप जब भी कोई नया घर या मकान खरीदते हैं तो उसमें प्रवेश से पहले उसकी वास्तु शांति कराई जाती है। जाने अनजाने हमारे द्वारा खरीदे या बनाए गए मकान में कोई भी दोष हो तो उसे वास्तु शांति द्वारा दूर किया जाता है। इसमें वास्तु देव का विशेष पूजन किया जाता है।

PunjabKesari Do this work before entering new house

वास्तु का अर्थ है मनुष्य और भगवान का रहने का स्थान। यह विज्ञान सृष्टि के मुख्य तत्वों आकाश, पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु  द्वारा दिए जाने वाले लाभ प्राप्त करने में मदद करता है।

PunjabKesari Do this work before entering new house

वास्तु वास्तव में दिशाओं के, प्रकृति के पांच तत्वों के, प्राकृतिक स्रोतों और उसके साथ जुड़ी हुई वस्तुओं के देव हैं। हम प्रत्येक प्रकार के वास्तु दोष दूर करने के लिए वास्तु शांति करवाते हैं। उससे जमीन प्रकृति अथवा वातावरण में रहा हुआ वास्तु दोष दूर होता है।

PunjabKesari Do this work before entering new house

गृह प्रवेश से वास्तु शांति के लिए शुभ नक्षत्र वार एवं तिथि इस प्रकार हैं-
शुभ वार :
सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार।

शुभ नक्षत्र : अश्विनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, रेवती, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, स्वाति, अनुराधा एवं मघा।

अन्य विचार: चंद्रबल, लग्न शुद्धि एवं भद्रादि का विचार कर लेना चाहिए।

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!