Ganesh Chaturthi: आज और कल न करें चन्द्र दर्शन, लग सकता है कलंक !

Edited By Updated: 26 Aug, 2025 01:36 PM

ganesh chaturthi

Ganesh Chaturthi chandra darshan: हर रोज प्रति पल गणेश जी की पूजा-अर्चना मंगल करने वाली है। भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी तिथि से लेकर 10 दिन गणेश विसर्जन तक यह समय विशेष पुण्य प्रदान करने वाला है। पुराणों में कहा गया है जो व्यक्ति...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ganesh Chaturthi chandra darshan: हर रोज प्रति पल गणेश जी की पूजा-अर्चना मंगल करने वाली है। भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी तिथि से लेकर 10 दिन गणेश विसर्जन तक यह समय विशेष पुण्य प्रदान करने वाला है। पुराणों में कहा गया है जो व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति से विघ्नहर्ता की उपासना करता है उसकी सभी तरह की परेशानियों का नाश हो जाता है। नवग्रह के दोष भी इनकी कृपा से समाप्त हो जाते हैं। गणेश उत्सव के 10 दिन बप्पा को मोदक और घी का भोग लगाने से सुख-सौभाग्य बढ़ती है और सभी तरह की रुकावटें खत्म होती हैं। किसी भी तरह का वरदान नहीं बल्कि महावरदान चाहते हैं तो गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें-

PunjabKesari Ganesh Chaturthi
नमस्ते योगरूपाय संप्रज्ञातशरीरिणे। असंप्रज्ञातमूध्र्रे ते तयोर्योगमयाय च।

अर्थात-
हे गणेश्वर सम्प्रज्ञात समाधि आपका शरीर तथा असम्प्रज्ञात समाधि आपका मस्तक है।

आप दोनों के योगमय होने के कारण योगस्वरूप हैं, आपको नमस्कार है।

PunjabKesari Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi Date 2025 गणेश चतुर्थी तिथि 2025
भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से होगी। जो 27 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा। चन्द्र दर्शन 26-27 अगस्त को वर्जित रहेगा।

PunjabKesari Ganesh Chaturthi chandra darshan
Ganesh Chaturthi prohibited moon sighting time 2025 गणेश चतुर्थी वर्जित चन्द्र दर्शन समय 2025
वर्जित चन्द्र दर्शन का समय 26 अगस्त 1: 54 पी.एम से 8:29 पी.एम
वर्जित चन्द्र दर्शन का समय 27 अगस्त 9:28 ए.एम से 8:57 पी.एम

PunjabKesari Ganesh Chaturthi chandra darshan
Chaturthi ka chand dekhne se kya hota hai गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा देखने पर मिथ्या आरोप लगने का संशय रहता है। अत: इस रोज चन्द्रमा के दर्शन करने पर भुगतने पड़ सकते हैं, ऐसे घातक परिणाम-
आप पर चोरी लगने का इल्जाम आ सकता है। 

किसी की बीवी को छेड़ने का इल्जाम लग सकता है।

आप पर संशय किया जा सकता है। 

आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है।

झूठे कोर्ट केस में फंसाया जा सकता है।

सामाजिक छवि को ठेस पंहुच सकती है।

विपरीत लिंग द्वारा आप पर लांछन लगाया जा सकता है।  

PunjabKesari Ganesh Chaturthi chandra darshan

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!