Gem Astrology: कौन सा रत्न धारण करें मेष लग्न वाले

Edited By Updated: 21 Apr, 2023 10:20 AM

आज हम आपके साथ ऐसा विषय शेयर करने जा रहे हैं। जिसको लेकर सबके मन में दुविधा रहती है। वो विषय है कि कौन से रत्न हमें पहनना चाहिए और किस राशि में कौन सा रत्न फायदा देगा। ज्योतिष में चार

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gem Astrology: आज हम आपके साथ ऐसा विषय शेयर करने जा रहे हैं। जिसको लेकर सबके मन में दुविधा रहती है। वो विषय है कि कौन से रत्न हमें पहनना चाहिए और किस राशि में कौन सा रत्न फायदा देगा। ज्योतिष में चार या पांच तरीके बताए गए हैं, जिससे ग्रहों के उपाय किए जाते हैं। सबसे अच्छा तरीका मंत्र जाप माना जाता है। उसके बाद आते हैं यंत्र। तीसरा उपाय है दान करना। सबसे महंगे उपाय रत्नों के माने जाते हैं। ये उपाय हर कोई नहीं करता लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो रत्नों को धारण करके अपनी मुसीबतों का हल निकालते हैं। कुछ लोगों को इसके पॉजिटिव या नेगेटिव हर तरह का प्रभाव देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं, मेष लग्न वालों को किस तरह का रत्न पहनना चाहिए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Kaun sa ratna dharan kare mesh lagn vale कौन सा रत्न धारण करें मेष लग्न वाले:
मेष राशि का स्वामी मंगल बनता है। मंगल का स्टोन आप धारण कर सकते हैं। ये रत्न उम्र भर के लिए धारण किया जा सकता है क्योंकि ये लग्नेश भी है और अष्टम का स्वामी भी है। अष्टम के स्वामी का स्टोन आमतौर पर धारण नहीं किया जाता लेकिन दशा अगर मंगल की चल रही है तो ये स्टोन पहन सकते हैं। मंगल की मूल त्रिकोण राशि आपकी कुंडली में लग्न में है। यदि मंगल आपकी कुंडली में त्रिकोण में है। ग्यारहवें भाव है या तीसरे भाव में है तो इसका स्टोन आप धारण कर सकते हैं। मंगल की प्लेसमेंट केंद्र त्रिकोण ग्यारहवें और तीसरे भाव में होनी चाहिए।

यदि सूर्य आपकी कुंडली में केंद्र त्रिकोण अथवा तीसरे या ग्यारहवें भाव में हैं तो सूर्य का रत्न आप धारण कर सकते हैं। ये स्टोन आप पूरी उम्र के लिए पहन सकते हैं। इसके बाद आपकी कुंडली में तीसरा त्रिकोण गुरु का बनता है। जब एक लग्न की कुंडली बनाते हैं तो गुरु की राशि भाग्य स्थान में आ जाएगी। भाग्य स्थान के स्वामी का स्टोन पहन लिया जाता है। चूंकि एक राशि यहां बारहवें भाव में आ गई है तो गुरु की महादशा में आप ये स्टोन पहन सकते हैं। यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दूसरे, बारहवें, छठे और आठवें भाव में है तो उसका स्टोन नहीं पहनना चाहिए।  

Which stone not to wear कौन सा स्टोन न पहनें: बुध का स्टोन पन्ना आपको नहीं पहनना चाहिए। बुध आपकी कुंडली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी बनते हैं। छठा भाव रोग, ऋण और शत्रु का भाव है। किसी भी हालत में ये स्टोन नहीं पहनना चाहिए।

चन्द्रमा का स्टोन आप पहन सकते हैं। महादशा में ये स्टोन पहना जा सकता है। अगर आप ये स्टोन पहनते हैं तो निश्चित तौर पर आपको ये फल देखने को मिलेंगे लेकिन चंद्रमा की स्थिति दूसरे, छठे, आठवें भाव में नहीं होनी चाहिए।

शनि के स्टोन नीलम में ज्यादा दिक्कत देखने को मिलती है। शनि चूंकि दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं तो शनि की महादशा में शनि का स्टोन पहना जा सकता है। शुक्र आपकी कुंडली में मारकेश बनते हैं। यदि शुक्र की महादशा या अंतर्दशा चल रही है तो ये स्टोन पहना जा सकता है।

Which gemstone should be worn on which day कौन सा रत्न किस दिन पहनें: यदि आप रूबी पहन रहे हैं तो रविवार को सुबह सूरज की होरा में ये पहनना चाहिए। सूरज का होरा मतलब सूरज के उदय के एक घंटे बाद।

सूर्य के मंत्र का जाप करते समय इसे पहन सकते हैं- सूर्य मंत्र: ॐ भास्कराय नमः

कच्ची लस्सी में धोकर इसे पहनना चाहिए।

चंद्रमा का स्टोन सोमवार के दिन पहनना चाहिए। मंगल का स्टोन मंगलवार के दिन पहनना चाहिए। पन्ना का स्टोन गुरुवार के दिन पहनना चाहिए।

राहु और केतु के गोमेद और लहसुनिया स्टोन को मंगलवार और शनिवार के दिन पहनना चाहिए।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari kundli

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!