Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jul, 2025 01:00 AM
Gemini August Prediction 2025: अगर आप मिथुन राशि के जातक हैं तो अगस्त 2025 आपके लिए तरक्की, नई योजनाएं और आपके कम्युनिकेशन के जादू को दोगुना करने वाला साबित होगा क्योंकि इस महीने चार बड़े ग्रह मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध अपनी स्थिति बदलेंगे और आपके...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gemini August Prediction 2025: अगर आप मिथुन राशि के जातक हैं तो अगस्त 2025 आपके लिए तरक्की, नई योजनाएं और आपके कम्युनिकेशन के जादू को दोगुना करने वाला साबित होगा क्योंकि इस महीने चार बड़े ग्रह मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध अपनी स्थिति बदलेंगे और आपके तीसरे और चौथे भाव को ताकत देंगे। तो चलिए जानते हैं कि अगस्त में ग्रहों का कौन सा खेल आपके लिए नई उम्मीदें, नए मौके और नए रिश्ते लेकर आ रहा है!
मंगल का गोचर हिम्मत और कोशिश रंग लाएगी
अगस्त के पहले हफ्ते में मंगल सिंह राशि में पहुंचेंगे। मिथुन राशि के लिए यह तीसरे भाव को सक्रिय करेगा। तीसरा भाव साहस, छोटे भाई-बहन, यात्रा और कम्युनिकेशन से जुड़ा होता है। मंगल यहां आपको नई ऊर्जा और साहस देंगे। जो मिथुन जातक नया काम शुरू करना चाहते हैं, मार्केटिंग या सेल्स से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा। साहस बढ़ेगा, आत्मविश्वास मजबूत होगा और किसी रुके हुए काम को आप पूरी हिम्मत से आगे बढ़ा पाएंगे।
सूर्य का गोचर — संचार कौशल में चमक
17 अगस्त को सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में आएंगे यानी तीसरे भाव को और बल मिलेगा। सूर्य यहां आपके बोलने के अंदाज़ को प्रभावी बनाएंगे। सोशल मीडिया, यूट्यूब, पब्लिक रिलेशन या पब्लिक स्पीकिंग से जुड़े मिथुन जातकों के लिए यह महीना कमाल का रहेगा। जो लोग पत्रकारिता, टीचिंग या काउंसलिंग से जुड़े हैं। उनके लिए नई उपलब्धियों का समय है। छोटे भाई-बहनों से कोई सुखद समाचार मिलेगा या उनके काम में सहयोग मिलेगा।
शुक्र का गोचर — धन लाभ और परिवार में सुख
19 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में आएंगे यानी मिथुन राशि वालों के लिए दूसरे भाव में गोचर करेंगे। दूसरा भाव धन, वाणी और परिवार से जुड़ा होता है। शुक्र यहां आपकी वाणी को मधुर बनाएंगे, जिससे आप अपने बोलने के अंदाज़ से लोगों को प्रभावित करेंगे। पुराना रुका हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। कोई नई कमाई का स्रोत खुल सकता है। पारिवारिक माहौल भी खुशहाल रहेगा और घर में कोई छोटा-मोटा जश्न या पार्टी का माहौल बन सकता है।

बुध का गोचर — बातों का जादू चलेगा
29 अगस्त को बुध भी सिंह राशि में पहुंचेंगे यानी तीसरे भाव में सूर्य और मंगल के साथ मिलकर जबरदस्त योग बनाएंगे। बुध आपके स्वामी ग्रह हैं और तीसरे भाव में होने से आपका कम्युनिकेशन स्किल चरम पर रहेगा। नया कॉन्ट्रैक्ट, नया क्लाइंट, कोई इंटरव्यू या मीडिया से जुड़ा कोई काम सब आपके पक्ष में रहेगा। छोटी यात्राओं से भी लाभ होगा और नए संपर्क बनेंगे।
मिथुन राशि के लिए अगस्त का सार
अगस्त आपके लिए साहस, संचार कौशल, भाई-बहन से तालमेल और धन लाभ का महीना रहने वाला है। अगर आप सही दिशा में मेहनत करेंगे तो आपके शब्द ही आपके लिए सफलता की चाबी बन जाएंगे।
क्या करें — क्या न करें?
नया काम या प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए बेझिझक कदम बढ़ाएं।
अपनी बातों को सही ढंग से पेश करें, यही आपको अवसर दिलाएगा।
छोटे भाई-बहनों से तालमेल बनाए रखें।
छोटी यात्राएं आपके लिए लाभकारी रहेंगी।
अनावश्यक गॉसिप या झूठ से बचें।
खर्च पर नियंत्रण रखें।
गुरमीत बेदी
9418033344
