2020 के गुप्त नवरात्रि प्रारंभ- इन 10 महाविद्याओं की पूजा से मिलता है हर सुख

Edited By Jyoti,Updated: 25 Jan, 2020 12:07 PM

gupt navratri starts from 25 january to 3 february 2020

आज यानि माघ माह की प्रतिपदा तिथि 25 जनवरी, दिन शनिवार से साल 2020 के पहले गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ हो गया है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज यानि माघ माह की प्रतिपदा तिथि 25 जनवरी, दिन शनिवार से साल 2020 के पहले गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ हो गया है। बता दें हिंदू धर्म में कुल 4 बार नवरात्रि पर्व मनाया जाता है। जिसमें 1 शारदीयस 1 चैत्र तथा दो गुप्त नवरात्रि होते हैं। माघ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाले गुप्त नवरात्रि की खास बात ये है कि इस दौरान देवी के 9 नहीं बल्कि 10 रूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रों की तरह बहुत से लोग गुप्त नवरात्रों में भी व्रत करते हैं। इसके अलावा घटस्थापना भी की जाती है। तो आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि में किया जाने वाला घट स्थापना मुहूर्त, सबसे सरल पूजन विधि तथा नवरात्रि तिथियां-
PunjabKesari, gupt navratri photo,gupt navratri image,gupt navratri 2020 photo,गुप्त नवरात्रि फोटो,गुप्त नवरात्रि फोटो इमेज
ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो माघ मास की गुप्त नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के पूर्व तक शुभ मुहूर्त है जिस दौरान घट स्थापना यानि कलश स्थापना किया जा सकता है। वैसे नवरात्रि के पूरे दिन अपने आप में शुभ माने जाते हैं इसलिए अगर आप मुहूर्त के अनुसार पूजा न भी कर पाएं तो भी देवी मां का ध्यान करके आरंभ कर सकते हैं।  

गुप्त नवरात्रि 2020 मुहूर्त: 

माघ घटस्थापना शनिवार, जनवरी 25, 2020 को 
घटस्थापना मुहूर्त – 09:48 ए एम से 10:47 ए एम
अवधि – 00 घण्टे 59 मिनट्स
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – 12:12 पी एम से 12:55 पी एम 
अवधि – 00 घण्टे 43 मिनट्स 
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – जनवरी 25, 2020 को 03:11 ए एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – जनवरी 26, 2020 को 04:31 ए एम बजे

गुप्त नवरात्रिपूजन विधि - 

देवी दुर्गा के चित्र या मूर्ति की स्थापना कर लाल फूलों सहित षोडशोपचार विधि से पूजन करें। इसके बाद पूरे 9 दिन तक मां दुर्गा के बीज मंत्रों या फिर नौ दिनों तक गायत्री महामंत्र के जप अपनी सुविधानुसार संकल्प लें। 
PunjabKesari, gupt navratri photo,gupt navratri image,gupt navratri 2020 photo,गुप्त नवरात्रि फोटो,गुप्त नवरात्रि फोटो इमेज

गुप्त नवरात्रि में इन दस महाविद्याओं की होती है पूजा-आराधना :-

ये हैं माघ मास की गुप्त नवरात्रि की पूरी तिथियां-

प्रतिपदा तिथि – 25 जनवरी 2020 दिन शनिवार घट स्थापना, कलश स्थापना, शैलपुत्री पूजा
द्वितीया तिथि – 26 जनवरी 2020 दिन रविवार ब्रह्मचारिणी पूजा
तृतीया तिथि – 27 जनवरी 2020 दिन सोमवार ब्रह्मचारिणी पूजा
तृतीया तिथि – 28 जनवरी 2020 दिन मंगलवार चंद्रघंटा पूजा
चतुर्थी तिथि – 29 जनवरी 2020 दिन बुधवार कुष्मांडा पूजा
पंचमी तिथि – 30 जनवरी 2020 दिन गुरुवार स्कंदमाता पूजा
षष्ठी तिथि – 31 जनवरी 2020 दिन शुक्रवार कात्यायनी पूजा
सप्तमी तिथि – 1 फरवरी 2020 दिन शनिवार कालरात्रि पूजा
अष्टमी तिथि – 2 फरवरी 2020 दिन रविवार महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महाष्टमी पूजा, संधि पूजा 
नवमी तिथि – 3 फरवरी 2020 दिन सोमवार सिद्धिदात्री पूजा, नवरात्रि पारण, नवरात्री हवन

PunjabKesari, gupt navratri photo,gupt navratri image,gupt navratri 2020 photo,गुप्त नवरात्रि फोटो,गुप्त नवरात्रि फोटो इमेज
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!