आपका घर भी बन सकता है स्वर्ग, अगर कर लेंगे ये काम

Edited By Updated: 01 Aug, 2020 03:33 PM

home vastu tips for family happiness in hindi

हर किसी कामना होती है उनके घर में केवल खुशियां ही खुशियां रहे परंतु आज कल लोग खुद ही अपने घर आदि के माहौल को खराब कर देते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हर किसी कामना होती है उनके घर में केवल खुशियां ही खुशियां रहे परंतु आज कल लोग खुद ही अपने घर आदि के माहौल को खराब कर देते हैं। जिस वजज घर, घर नहीं रहता। कहने का भाव है घर वो होता है जहां सभी परिजन मिल झुलकर एक-दूसरे के साथ प्रेम से रहते हैं। मगर जब ये प्यार नफरत और कड़वाहट में बदल जाता है तो घर स्वर्ग से नर्क में बदल जाता है। तो ऐसे में पहला सवाल ज़हन में यही आता है कि आखिर घर परिवार के लोगों में आ रही दूूरियां आती कैसे हैं? तो वहीं अगला प्रश्न ये उठता है इन दूरियों को दूर कैसे किया जा सकता है? 
PunjabKesari, Vastu, Vastu Shastra, Vastu Tips For Family, Vastu Tips For Family happiness, Basic Vastu facts, Vastu Shastra in Hindi, Vastu Upay in hindi, Home Vastu, Home Vastu tips
यानि कैसे घर को स्वर्ग की तरह केवल प्रेम से भरा जा सकता है। तो आपको बता दें हमारे पास आपके इस सवाल का जवाब है, असल में हमारे पास नहीं वास्तु शास्त्र के पास आपकी इन प्रश्नों के उत्तर हैं। जी हां, इसमें बहुत ही आसान से ऐसे उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाने से आपके परिवार में प्रेमभाव बना रहता है, साथ ही साथ घर-परिवार के लोग उन्नति की ओर अग्रसर होते हैं। तो चलिए आपको बताते है इन वास्तु में बताए गए इन साधारण से उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घर में स्वर्ग जैसा माहौल बना सकते हैंं। 

वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि घर में प्रेम भाव को पैदा करने के लिए इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी घर में कोई मिठाई, फल या अन्य कोई मिष्ठान घर में खुद बनाए तो सबसे पहले उसका भोग भगवान को लगाएं उसके बाद घर के बड़ों को खिलाने के बाद बच्चों में बांटने के बांटने के बाद ही खुद ग्रहण करें। ऐसा कहा जाता है इससे घर-परिवार के लोगों के बीच प्रेम बढ़ता है साथ ही साथ घर के सदस्यों पर धन की देवी लक्ष्मी की अपार कृपा बरसती है।  
PunjabKesari, Vastu, Vastu Shastra, Vastu Tips For Family, Vastu Tips For Family happiness, Basic Vastu facts, Vastu Shastra in Hindi, Vastu Upay in hindi, Home Vastu, Home Vastu tips

शादीशुदा महिलाओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके हाथ कभी खाली न हों, यानि हमेशा उनके हाथों में सोने की चूड़ियां पहनें, अगर ये पहनी संभव न हो तो साधारण कांच की पीले रंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं। माना जाता है इससे दांपत्य जीवन में प्यार की मिठास बढ़ती है। 

कभी भी घर में किसी भी प्रकार का टूटा-फूटा सामान न रखें, जैसे बर्तन, कांच का कोई अन्य सामान। कहा जाता है इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन तेज़ी से होने लगता है। इसके अलावा घर की सीढ़ियों के नीचे फालतू का सामान न रखें। 

घर में से नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए घर में नमक का पोंछा लगाएं। वास्तु शास्त्र में एक उपाय खासतौर पर बताया गया है जिससे परिवार में प्रेम बढ़ता है। जब भी रोटी बनाएं तवा गर्म होने पर उस पर ठंडे पानी के छींटे डालकर रोटी बनाएं।

PunjabKesari, Vastu, Vastu Shastra, Vastu Tips For Family, Vastu Tips For Family happiness, Basic Vastu facts, Vastu Shastra in Hindi, Vastu Upay in hindi, Home Vastu, Home Vastu tips

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!