Kanjak puja 2021: मनपसंद गिफ्ट देकर ‘कंजकों’ को करें खुश

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Oct, 2021 10:43 AM

kanjak puja

समय अब काफी मॉडर्न हो गया है इसलिए आप प्रसाद के साथ कंजकों को मनपसंद चीजें उपहार में दे सकते हैं। वैसे भी गिफ्ट पाकर हर बच्चा खुश होता है। बाजार में आपको ऐसी बहुत सारी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kanjak puja gifts: समय अब काफी मॉडर्न हो गया है इसलिए आप प्रसाद के साथ कंजकों को मनपसंद चीजें उपहार में दे सकते हैं। वैसे भी गिफ्ट पाकर हर बच्चा खुश होता है। बाजार में आपको ऐसी बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी जिन्हें आप कंजक पूजन में दे सकते हैं। ध्यान रहे ऐसा कोई भी गिफ्ट उन्हें न दें जो उनके काम न आए। ये उपहार उनकी उम्र के हिसाब से हों तो अच्छा है। 

PunjabKesari Kanjak puja

एक्सैसरीज: लड़कियों को एक्सैसरीज बहुत पसंद आती हैं। आप उनके लिए नैकलैस कलरफुल बैंगल्स, ब्रैसलेट, हेयरबैंड, क्लिप्स, हेयरपिन, छोटे इयररिंग आदि दे सकते हैं लेकिन ये चीजें 6 से 9 साल की लड़कियों को ही दें तो अच्छा है क्योंकि वे इन चीजों का इस्तेमाल करना बखूबी जानती हैं।

स्टेशनरी : छोटे बच्चों को स्टेशनरी का सामान गिफ्ट में दिया जाए तो सबसे अच्छा है क्योंकि ये चीजें उनके बहुत काम आती हैं। आप उन्हें पैंसिल बॉक्स, शॉर्पनर, पैन, रबर और ड्राइंग कलर दे सकते हैं। चाहें तो आप उन्हें कविता-कहानी से जुड़ी किताबें भी दे सकते हैं। 

PunjabKesari Kanjak puja

खिलौने : 2 से 3 साल के बच्चे खिलौनों से खेलना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप उन्हें बैलून, टैडी, कलरफुल ब्लॉक गेम्स, एल्फाबैट गेम्स आदि दे सकते हैं।

स्कूल आइटम : बच्चों को स्कूल में टिफिन, बोतल, सिप्पर आदि की जरूरत तो पड़ती ही है। आप उन्हें उनके मनपसंद कार्टून करैक्टर वाली ये चीजें भी दे सकते हैं।

पिग्गी बैंक : अगर आप बच्चों को देने के लिए कोई चीज सिलैक्ट नहीं कर पा रहे तो उन्हें पिग्गी बैंक दीजिए। इससे उन्हें अपनी पॉकेट मनी बचाने की अच्छी आदत भी पड़ेगी। इसे आप हर उम्र के बच्चे को दे सकते हैं।    

PunjabKesari Kanjak puja

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!