वैवाहिक जीवन में कम हो रहा प्रेम, तो इन बातों का रखें ध्यान

Edited By Updated: 20 Apr, 2022 01:50 PM

mantra for betterment of love life

कहा जाता है दुनिया में माता-पिता भाई-बहन के बाद केवल पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जिससे संपूर्ण समर्पण देखा जाता है। बल्कि कहा जाता है ये एक मात्र ऐसा रिश्ता होता है जो

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कहा जाता है दुनिया में माता-पिता भाई-बहन के बाद केवल पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जिससे संपूर्ण समर्पण देखा जाता है। बल्कि कहा जाता है ये एक मात्र ऐसा रिश्ता होता है जो जब जुड़ता है तो दो लोग अलग-अलग होते हैं, परंतु धीरे-धीरे वे दो से एक हो जाते हैं। शादी के बंधन में बंध जाने के बाज पति-पत्नी अपने आप से ज्यादा एक दूसरे की खुशी के लिए अधिकतर सोचने लगते हैं। तो वहीं कुछ कपल्स इसके उल्ट भी होते हैं, जो अपनी तरफ़ से तो अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत व बेहतरीन बनाने की कोशिश करते हैं, परंतु उनका रिश्ता अच्छा होने की बजाए खराब हो जाता है। असल में इसका कारण होता है जाने-आनजाने में किए गए कुछ कार्य। जी हां, अक्सर लोग कुछ ऐसे कार्य कर लेते हैं जिनके परिणाम स्वरूप उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ सैडनैस में तब्दील हो जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं आज कुछ ऐसे कामों के बारे में जिन्हें पत्नियों को पति के घर से जाने के ठीक बाद नहीं करना चाहिए। जो महिलाएं ये काम करती हैं, उन्हें इसके अशुभ प्रभाव के चलते अपने शादीशुदा जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
PunjabKesariHindu Myths, Married ladies, Myth, Upay for Marriage Life, Jyotish Upay for Love Life, Mantra for Love life, Mantra for Betterment of Love life, Dharm
बताया जाता है कि पत्नि को पति के किसी जरूरी काम से बाहर जाने के ठीक बाद या ऑफिस आदि जाने के उपरांत उसी वक्त कभी भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है इससे पति के काम में रुकावट को आती ही है, साथ ही साथ पति पत्नी में तनाव का माहौल पैदा होने लगता है। 


कुछ महिलाएं पति के घर से जाने के ठीक बाद नहाने लगती है, ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है ऐसा अक्सर तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, अंतिम विदाई के रूप में घर का हर सदस्य नहाता है। इसलिए ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। 
PunjabKesari PunjabKesariHindu Myths, Married ladies, Myth, Upay for Marriage Life, Jyotish Upay for Love Life, Mantra for Love life, Mantra for Betterment of Love life, Dharm
कई बार महिलाएं पति के काम पर जाने के उपरांत बाद नाखून आदि काटने लगती हैं, कहा जाता है ऐसा करने से राहु के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण वैवाहिक जीवन में बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। अतः ऐसा करने से बचना चाहिए। 

कई बार किसी कारण वश महिलाएं पति के घर से जाते ही अपना सारा श्रृंगार उतार देती हैं, धर्म ग्रंथों के अनुसार ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है। लोक मत  है इससे पति-पत्नी के बीच दूरियां भी पैदा होती है। 
PunjabKesari Hindu Myths, Married ladies, Myth, Upay for Marriage Life, Jyotish Upay for Love Life, Mantra for Love life, Mantra for Betterment of Love life, Dharm
इन सब के अतिरिक्त पत्नियों के पति के घर से जाने के तुरंत बाद बाल नहीं धोने चाहिए, ऐसा करने से न केवल वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होता है, बल्कि घर में कंगाली आती है। 


शादीशुदा जीवन में प्रेम की कमी आ रही हो तो करें ये उपाय- 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी की साबुत गांठ बृहस्पति से संबंध रखती है, तो अगर किसी व्यक्ति के जीवन में प्रेम की कमी आ रही हो तो हल्दी की गांठों को दाएं हाथ में लेकर 7 बार भगवान विष्णु के मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 'का जाप करके, फिर इन हल्दी की गांठों को भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पण कर दें। ऐसा करने से प्रेम में वृद्धि होती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!