बुध आए शत्रु के द्वार, जानें अब किन राशियों में मचेगा धमाल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 May, 2018 01:20 PM

mercury and mangal

आज 9 मई, 2018 बुधवार प्रथम ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। शाम 5 बजकर 27 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 27 मई, 2018 रविवार की सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे। मेष राशि के स्वामी मंगल के साथ बुध की शत्रुता है।

आज 9 मई, 2018 बुधवार प्रथम ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। शाम 5 बजकर 27 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 27 मई, 2018 रविवार की सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे। मेष राशि के स्वामी मंगल के साथ बुध की शत्रुता है। 12 राशियों पर ये अपना प्रभाव दिखाएंगे, जिससे लाइफ में बहुत सारे फेरबदल होंगे और कुछ राशियों में धमाल भी मचेगा।

मेष- दाम्पत्य संबंधों में दरार आ सकती है, सतर्क रहें। तुलसी के पौधे पर दीपदान करने से रिश्तों में मधुरता आएगी।

वृष- जॉब और बिजनेस में आएगा नया टर्न, पांचों उंगलियां होंगी घी में। गुडलक के लिए पंजीरी का भोग लगाकर बांटें।

मिथुन- हर काम में बेहतर नतीजे मिलेंगे, ध्यान लगाना सेहत समस्याओं को खत्म करेगा।

कर्क- बड़े लोग आपके प्रति सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे। रिश्तों में नजदीकियां लाने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

सिंह- सुनहरी समय चल रहा है, हर काम का भरपूर लाभ मिलेगा। सुखद भविष्य के लिए सूर्य को अर्घ्य दें।

कन्या- अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी। असफलता से बचने के लिए हर रोज मंदिर जाकर माथा टेके।

तुला- इज्जत-मान के लिए सितारा अच्छा, वैसे भी आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे। टेंशन खत्म करने के लिए गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं।

वृश्चिक- व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी। केसर का तिलक लगाना शुभ फल देगा।

धनु- शत्रु चाह कर भी परेशान न कर सकेंगे, जीवन में खुशियां रहेंगी। तिल के लड्डू बहते पानी में प्रवाहित करने से रिश्तों में प्यार बढ़ेगा।

मकर- आमतौर पर प्रबल सितारा आपको हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, हनुमान जी का दर्शन करने से हर बिगड़ता काम बनेगा।

कुंभ- भाग-दौड़ तथा मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी। धन-लाभ के लिए बजरंगबली को लड्डू अर्पित करें।

मीन- खुशियां बाहें फैलाए आपका इंतजार कर रही हैं। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!