Monthly Horoscope December 2021: आपके कार्ड्स लाएं हैं क्या खास

Edited By Updated: 02 Dec, 2021 08:41 AM

monthly horoscope december

टैरो कार्ड्स में टोटल 78 कार्ड्स होते हैं। इनमें से 22 मेजर आरकेना कार्ड्स होते हैं और 56 माइनर आरकेना कार्ड्स होते हैं। आरकेना मतलब किसी भी रहस्य को उजागर करना। टैरो कार्ड्स में बहुत अच्छे से

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Monthly tarot card prediction for December 2021: टैरो कार्ड्स में टोटल 78 कार्ड्स होते हैं। इनमें से 22 मेजर आरकेना कार्ड्स होते हैं और 56 माइनर आरकेना कार्ड्स होते हैं। आरकेना मतलब किसी भी रहस्य को उजागर करना। टैरो कार्ड्स में बहुत अच्छे से एक इंसान के पूरे जीवन के हर प्रकार के इमोशन और कंडीशन बताई गई है। टैरो कार्ड्स आपके ओरा और सबकॉन्शियस माइंड से कनेक्ट होकर आपको आपके बारे में वह सब बताते हैं जो आप जानना चाहते हैं। यहां बताया जा रहा राशिफल आपके चंद्र राशि / सूर्य राशि पर आधारित है। चंद्र राशि यानी (जब आप पैदा हुए उस वक्त चंद्रमा जिस भी राशि में था।) या सूर्य राशि यानी (जब आप पैदा हुए सूर्य जिस भी राशि में था ।)  दोनों में से कोई भी राशिफल जो आपको कनेक्ट करें वो आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस माह को उत्तम बनाने के लिए करें ये उपाय-

PunjabKesari Monthly Horoscope December
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ- हनुमान जी की उपासना करें और विद्यार्थी वर्ग सूर्य को जल चढ़ाए।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो- मां दुर्गा की उपासना करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।  

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह- अपने इष्ट की उपासना करें और गौ सेवा करें।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो- भगवान शिव की उपासना करें और श्री भागवत गीता का पाठ करें।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे- मां दुर्गा की उपासना करें और सूर्य को जल चढ़ाएं।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो- भगवान शिव की उपासना करें और थोड़ा बहुत खुद के सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते- भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करें और राम नाम का जाप करें।

PunjabKesari Monthly Horoscope December
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु- अपने कुल देवी या देवता की उपासना करें।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे- भगवान शिव की उपासना अवश्य करें।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि- मां लक्ष्मी और भगवान शनि देव की उपासना करें।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द- शिव परिवार की उपासना करें एवं पक्षियों को दाना दें।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि- हनुमान जी की उपासना करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।

टैरो रीडर चिन्मया सांखला
chinmayasankhla21@gmail.com

PunjabKesari Monthly Horoscope December

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!