Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर करें ये राशिनुसार उपाय, बदल जाएगा भाग्य

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 10:41 AM

nag panchami 2025

Nag Panchami 2025: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का पर्व विशेष महत्व रखता है। यह दिन नाग देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से की गई पूजा न केवल सर्प दोष से मुक्ति दिलाती है, बल्कि जीवन में आ रहे अनेक संकटों...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Nag Panchami 2025: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का पर्व विशेष महत्व रखता है। यह दिन नाग देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से की गई पूजा न केवल सर्प दोष से मुक्ति दिलाती है, बल्कि जीवन में आ रहे अनेक संकटों को भी समाप्त करती है। खास तौर पर जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उनके लिए नाग पंचमी का दिन अत्यंत शुभ और प्रभावशाली माना जाता है। अगर आप कालसर्प दोष से पीड़ित हैं या जीवन में बार-बार बाधाएं और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो इस नाग पंचमी पर अपनी राशि के अनुसार कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय करके जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

राशि अनुसार नाग पंचमी के उपाय

मेष
इस राशि के जातक नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर दूध और केसर अर्पित करें। साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आत्मबल बढ़ेगा और मानसिक तनाव में कमी आएगी।

वृषभ
काले तिल और दूध का दान करें तथा किसी मंदिर में नाग देवता की प्रतिमा पर चंदन चढ़ाएं। इससे पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

मिथुन
नाग पंचमी
पर सर्प सूक्त का पाठ करें और घर के बाहर या पीपल के वृक्ष के नीचे नाग देवता की मूर्ति पर दूध चढ़ाएं। इससे आर्थिक बाधाएं दूर होंगी।

कर्क
इस दिन चांदी के नाग-नागिन की मूर्ति बनवाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और "ॐ राहवे नमः" मंत्र का जाप करें। कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह अत्यंत लाभकारी उपाय है।

सिंह
नाग पंचमी को किसी ब्राह्मण को काले वस्त्र और उड़द की दाल दान करें। इसके साथ शिव मंदिर में बेलपत्र और दूध अर्पित करें। इससे करियर और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

कन्या
नाग देवता की कथा सुनें और गाय को गुड़-चना खिलाएं। शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करने से विवाह संबंधित समस्याओं का निवारण होगा।

तुला
इस दिन तांबे के लोटे में दूध भरकर नाग मंदिर में अर्पित करें। ॐ केतवे नमः मंत्र का जाप करने से बाधाएं और मानसिक तनाव समाप्त होंगे।

वृश्चिक
शिवलिंग पर काले तिल और कच्चा दूध अर्पित करें। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। इससे रोग और शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी।

धनु
नाग पंचमी पर केले के वृक्ष के पास दीया जलाएं और गुड़-चना का भोग लगाएं। इससे पारिवारिक तनाव और पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद सुलझ सकते हैं।

मकर
इस दिन नाग देवता को दूध, चावल और फूल अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ करने से जीवन में स्थिरता और धन में वृद्धि होगी।

कुंभ
नाग पंचमी को किसी गरीब को वस्त्र और भोजन का दान करें। साथ ही शिव मंदिर में जलाभिषेक करें। इससे किस्मत का साथ मिलेगा।

मीन
काले तिल और चंदन से नाग देवता की पूजा करें। ॐ नागराजाय नमः का जाप करें। इससे आध्यात्मिक उन्नति और मन की शांति प्राप्त होगी।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!