October 2023 Scorpio Horoscope: वृश्चिक राशि के लिए अक्टूबर महीने का राशिफल

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 09:35 AM

आज बात करेंगे कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना कैसा रहेगा ? शनि चौथे भाव में हैं तो निश्चित तौर पर शनि की ढैया

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

October 2023 Horoscope: आज बात करेंगे कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना कैसा रहेगा ? शनि चौथे भाव में हैं तो निश्चित तौर पर शनि की ढैया चल रही है। गुरु का गोचर छठे भाव में शुभ नहीं होता। राहु छठे भेव में शुभ गोचर में हैं। शुक्र नौवें भाव में हैं और शुभ गोचर में है। सूर्य और मंगल ग्यारहवें भाव में शुभ गोचर में हैं। बुध 1 अक्टूबर की रात राशि बदलेंगे और ग्यारहवें भाव में आ जाएंगे। शुक्र भी गोचर करेंगे और अशुभ भाव में चले जाएंगे। मंगल बारहवें भाव में आ जाएंगे और ये गोचर भी शुभ नहीं है। सूर्य का गोचर होगा 17 अक्टूबर को। सूर्य पहले 17 दिन शुभ गोचर में रहेंगे। काम थोड़ा डिले हो सकता है।

Status of Karma Sthana in the month of October अक्टूबर महीने में कर्म और आय स्थान की स्थिति: गुरु चूंकि छठे भाव में है तो दशम और दूसरे भाव को देख रहे हैं। धन को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। आय भाव में उच्च के बुध आकर शुभ भाव में बैठ गए हैं। लग्न में जब छठे में गुरु हैं तो कामकाज में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मनी का फ्लो नहीं रुकेगा। खर्चें बढ़ सकते हैं। मंगल, सूर्य और केतु खर्चें वाले भाव में आ जाएंगे।

Relationship status in October अक्टूबर महीने में रिलेशन की स्थिति: रिलेशनशिप के लिए सप्तम का भाव खाली है। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र हैं। इसके ऊपर राहु और शनि की दृष्टि है। इसका मतलब सप्तमेश दो पाप ग्रहों के प्रभाव में आ गया है। शादी वाले ग्रह के ऊपर कोई पाप ग्रह नहीं है। पार्टनर की सेहत को लेकर चिंता रहेगी। सिंगल के लिए फ़िलहाल बुध पंचम को देख रहे हैं। पंचम के ऊपर कोई पाप प्रभाव नहीं है। गुरु की शुभता भी इस भाव को मिलेगी।  

Health status in the month of October अक्टूबर महीने में सेहत की स्थिति: हेल्थ को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राशि का स्वामी अपने से बारहवें भाव में अच्छा नहीं है। शनि आपकी कुंडली में तीसरे भाव के भी स्वामी हैं। खान-पान को लेकर खास ध्यान रखें। मंगल, सूर्य छठे भाव को देखेंगे। मेल अपनी सेहत का खास ख्याल रखें।  

Status of education in the month of October अक्टूबर महीने में शिक्षा की स्थिति: पढ़ाई को लेकर समय बहुत बढ़िया रहेगा। बुध की पंचम के ऊपर दृष्टि स्टूडेंट्स को बहुत फायदा देगी।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!