मीन राशिफल 2024- खुशियां चलकर आएंगी मीन राशि वालों के पास

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jan, 2024 10:05 AM

pisces horoscope

नया साल दस्तक देने को है । जो लोग एस्ट्रोलॉजी पर यकीन रखते हैं । ग्रह नक्षत्रों पर विश्वास रखते हैं।  उन्हें यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक ही है कि वर्ष 2024 की बंद मुट्ठी में उनके लिए क्या होगा ? नए साल में वे क्या खोएंगे और क्या पाएंगे ?

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pisces Horoscope 2024: नया साल दस्तक देने को है । जो लोग एस्ट्रोलॉजी पर यकीन रखते हैं । ग्रह नक्षत्रों पर विश्वास रखते हैं।  उन्हें यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक ही है कि वर्ष 2024 की बंद मुट्ठी में उनके लिए क्या होगा ? नए साल में वे क्या खोएंगे और क्या पाएंगे ?  उनके जीवन में क्या सुखद रहेगा ?  कहां दिक्कत रहेगी ? उनकी इकोनामिक कंडीशन यानी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी ? पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ? लव लाइफ में कुछ नया होगा या नहीं ? करियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ? बिजनेस कैसा चलेगा ? नौकरी लगेगी या नहीं ? प्रमोशन होगी या नहीं ? परिवार में खुशियों के पल कब-कब आएंगे ?  घर में शहनाई कब बजेगी। यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।
     
वर्ष 2024 का आरंभ कन्या लग्न और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र से हो रहा है। इस साल ग्रहों के महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और सबसे महत्वपूर्ण बदलाव देवगुरु बृहस्पति का रहेगा जो 1 मई को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे और वृषभ राशि में आने के 2 दिन बाद ही देवगुरु बृहस्पति अस्त हो जाएंगे। जिसे ज्योतिष की भाषा में तारा डूबना या गुरु तारा डूबना भी कहा जाता है। 3 जून 2024 को उदय हो जाएंगे और 9 अक्टूबर को वह उल्टी चाल शुरू करेंगे। जो 4 फरवरी 2025 तक चलेगी। शनि साल 2024 में अपनी ही कुंभ राशि में गोचर जारी रखेंगे लेकिन वह वक्री भी होंगे। मार्गी भी होंगे यानी उल्टी चाल भी चलेंगे और सीधी चाल भी चलेंगे और उनकी चाल सभी राशियों को प्रभावित करेगी। राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में गोचर करते रहेंगे। जबकि बाकी ग्रह भी इस साल समय-समय पर अपनी चाल बदलेंगे।

मीन राशि के लिए वर्ष 2024 कैसा रहने वाला है-
मीन राशि वाले लोग इस बात के लिए खुश हो सकते हैं कि वर्ष 2024 उनके लिए कई उपलब्धियां और कई सौगातें लेकर आ रहा है । मीन राशि वाले अपने आप को नई ऊर्जा से लैस महसूस करेंगे । खुशियां भी आपके पास चलकर आएंगी। उपलब्धियां भी आपके खाते में दर्ज होगी और पैसा भी कई स्रोतों से आएगा।

मीन राशि वाले इस साल आपना घर या नया फ्लैट भी ले पाएंगे। जिस बात का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह सपना भी आपका इस साल पूरा होगा। अगर आप जॉब करते हैं तो आपको इस साल अपने वर्क प्लेस पर तरक्की मिलेगी। नए लोगों के संपर्क में आएंगे, आपके नए रिलेशन बनेंगे।

मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत से ही राशि स्वामी देव गुरु बृहस्पति आपके द्वितीय भाव में रहेंगे। कुंडली के द्वितीय भाव को धन और वाणी स्थान भी कहा जाता है और कुटुंब का स्थान भी कहा जाता है। यहां गोचर करते हुए देवगुरु बृहस्पति आपके कुटुंब की रक्षा भी करेंगे तथा आपकी वाणी में मिठास भी भरेंगे । यही नहीं आप देवगुरु बृहस्पति की कृपा से अच्छी खासी सेविंग भी कर पाएंगे यानी पैसे बचा पाएंगे। ससुराल पक्ष से आपके संबंधों में सुधार आएगा।

1 मई को देव गुरु बृहस्पति आपके तीसरे भाव में गोचर करते हुए आपके सप्तम भाव, नवम भाव और एकादश भाव को देखेंगे। जिससे व्यापार में वृद्धि होगी, वैवाहिक संबंधों में सुधार होगा, भाग्य प्रबल होगा तथा धर्म-कर्म में मन लगेगा और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।

शनि महाराज जो कि आपके लिए एकादश और द्वादश भाव के स्वामी हैं, वह पूरे वर्ष आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे जिससे आपका कोई न कोई खर्च लगा रहेगा। यह आपको विदेश यात्रा करने में मदद देंगे और आपके विदेश जाने के योग बनाएंगे। विरोधियों पर आप की पकड़ को मजबूत बनाएंगे और प्रतियोगिताओं में सफल बनाएंगे।

राहु का गोचर आपके प्रथम भाव और केतु का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से ये पूरे वर्ष यहीं पर स्थित रहेंगे। इससे आपसी संबंधों में थोड़ी समस्या आ सकती है और आपको अपने मित्रों की कही हुई सही बातें भी बुरी लग सकती हैं, लेकिन देवगुरु बृहस्पति की वजह से धीरे-धीरे संबंध बेहतर होते चले जाएंगे। मीन राशि वाले साल 2024 में  कुछ बड़े निर्णय लेकर सबको आश्चर्यचकित कर देंगे।

यह वर्ष आर्थिक रूप से आपको उन्नतिवान बनाएगा। इस वर्ष किसी नए व्यापार की शुरुआत आप वर्ष के पूर्वार्ध में भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप पार्टनरशिप में भी अगर बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं। आपको सफलता हासिल होगी और बिजनेस का विस्तार करने का भी आपको मौका मिलेगा।

देवगुरु बृहस्पति और शनि देव के प्रभाव से आप सही निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे और धर्म-कर्म के कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ती जाएगी। घर में भी आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। देव गुरु बृहस्पति के आशीर्वाद से आपका कैरियर 2024 में तेजी से आगे बढ़ेगा। आपके भाग्य के बंद दरवाजे खुलते चले जाएंगे।

2024 मीन राशि वालों के लिए जीवन का एक ऐसा साल साबित होगा कि जब आप जीवन में अनेक तरीके के महत्वपूर्ण बदलाव महसूस करेंगे। आपको अपनी चुनौतियों में विजय मिलेगी। चाहे वह आपके स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं हों या आपके विरुद्ध कोई मुकदमा चल रहा हो, सभी जगह पर आपकी विजय होगी। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी के स्पष्ट संकेत मिलेंगे। एक से ज्यादा आमदनी के साधन और पक्का साधन आपको प्राप्त हो सकता है। इस वर्ष विदेश यात्रा के भी योग बनेंगे। नौकरी में वर्ष की शुरुआत में ही बदलाव आ सकता है। इस प्रकार जीवन में अनेक प्रकार की संभावनाएं वर्ष 2024 में आपको प्राप्त होंगी और ग्रहों का राशि गोचर आपको अनेक प्रकार के परिणाम प्रदान करेगा।

वैवाहिक जीवन के लिए साल 2024 की शुरुआत अच्छी रहेगी तथा आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा।

मीन राशि वालों को समाज में एक अलग पहचान मिलेगी और अगर आप नौकरी पेशा हैं तो प्रमोशन का लाभ आपको मिल सकता है। सीनियर अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे। मीन राशि वालों के लिए अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, नवंबर और दिसंबर यह महीने सबसे शानदार रहने वाले हैं और देवगुरु बृहस्पति की कृपा से आपके परिवार के बुजुर्ग सदस्यों का भी सहयोग मिलेगा।

इस साल बुध और शुक्र ग्रह आपको लग्जरी लाइफ देने वाले हैं यानी भौतिक खुशियां देने वाले हैं। वाहन सुख देने वाले हैं। नए घर का सुख देने वाले हैं। आप नई प्रॉपर्टी बनाने में कामयाब हो सकते हैं।

वर्ष 2024 मीन राशि वालों के जीवन में नई ऊर्जा उत्साह और कई  शानदार अनुभव लेकर आने वाला है । आपके लिए आमदनी के नए-नए साधन बनते चले जाएंगे और आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक प्रगति होगी। साल 2023 में आप जिन योजनाओं को पूरा नहीं कर पाए थे, वह अब साल 2024 में पूरी होगी। आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी यानी आपको मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ जिएंगे। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और यह साल करियर के लिहाज से बहुत ही उन्नति दायक साबित होगा। इस साल आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी और आपके संपर्क भी बढ़ेंगे यानी प्रभावशाली लोगों से आपका अच्छा मेल-मिलाप होगा, उठना-बैठना होगा और सेहत आपकी अच्छी रहेगी।

अगर बिजनेस की बात की जाए तो मीन राशि को जो लोग बिजनेस क्षेत्र में हैं, उनके लिए वर्ष 2024 काफी लाभकारी रहने वाला है। आप अपने बिजनेस का विस्तार करने में भी कामयाब रहेंगे।

वर्ष 2024 में मीन राशि के अविवाहित जातकों के लिए मांगलिक कार्य करवाने वाला योग बन रहा है। इसलिए वह लोग जो अपने विवाह का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह इस वर्ष शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मीन राशि वाले विद्यार्थी अगर विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो यह सपना पूरा हो सकता है और विदेश जाने की कोई फाइल अगर आपने साल 2023 में लगा रखी है तो 2024 में वह शुभ घड़ी आ सकती है, जब आप विदेश जा पाएंगे।

इस वर्ष आप अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं । साथ ही साथ इस वर्ष आपके जॉब में आपकी प्रमोशन और इंक्रीमेंट प्राप्त करने  का योग बन रहा है । आप के वरिष्ठ अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे और कार्यस्थल पर आप का रुतबा बढ़ेगा। आपको अपने आप को साबित करने के मौके भी मिलेंगे और आप कोई नए मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे। सरकार की तरफ से भी आपको कोई फायदा हो सकता है।

इस साल आपको आपकी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा। धन लाभ भी होगा। इस साल मई और जून महीने में आप लग्जरी आइटम और परिवार के ऊपर अच्छी खासी रकम खर्च करेंगे । जुलाई से लेकर अक्टूबर तक का समय आपके लिए काफी लाभकारी रहने वाला है। नवंबर और दिसंबर का महीना तो धन से संबंधित कार्यों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

मीन राशि के जो लोग रियल स्टेट, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, आई.टी सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर, मल्टीमीडिया, ट्रेडिंग और शेयर मार्केटिंग का काम करते हैं। वकील, इंजीनियर और बागवान हैं, उनके लिए यह साल सबसे शानदार साबित होने वाला है। मीन राशि वालों को वर्ष 2024 में संतान का भी पूर्ण सुख मिलने वाला है। इतना आप तय मान सकते हैं कि इस साल आपको अपनी संतान के लिए किए गए कार्यों की वजह से सामाजिक प्रतिष्ठा भी मिलेगी।

अंत में कुल मिलाकर कहें तो वर्ष 2024 मीन सिंह वालों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है। आपका कॉन्फिडेंस लेवल और आपका एनर्जी लेवल भी बढ़ेगा। मीन राशि की महिलाओं को इस साल कई उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं और उनके लिए घूमने-फिरने के भी अनेक मौके आएंगे।

गुरमीत बेदी
9418033344

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!