इस सप्ताह कोई ग्रह नहीं बदलेगा अपनी Position, मार्केट में नहीं होगा खास बदलाव

Edited By Jyoti,Updated: 19 Jul, 2020 11:01 AM

planets effect on market

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ आलोच्य सप्ताह (22 जुलाई से 28 जुलाई तक) के दौरान कोई भी ग्रह न तो अपनी राशि बदलता है और न ही स्थिति चेंज करता है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (22 जुलाई से 28 जुलाई तक) के दौरान कोई भी ग्रह न तो अपनी राशि बदलता है और न ही स्थिति चेंज करता है इसलिए ग्रह-योग ज्यों का त्यों ही अपने ठिकाने पर स्थिर रहेगा, किन्तु शुक्र, बुध, बृहस्पति नक्षत्र पर तथा राहू-केतु नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति जरूर बदलते हैं। इस तरह अपरिवर्तित ग्रह योग का जायजा लेने से मालूम देता है कि आलोच्य सप्ताह में किसी रुख परिवर्तन की कोई आशा नहीं है, बल्कि बीच-बीच में मंदा-तेजी के जोरदार रिएक्शन जरूर आते रहेंगे। वैसे लिमिट में काम करना ठीक रहेगा।
PunjabKesari, Planets, Planetary Positions, Planets Effects, Share Market, Market This Week, Punjab Kesari, Planets in hindi, Grahon Ko Jane, Dharm, Market Effects, Jyotish Gyan, Grahon Ki Jankari, ज्योतिष, ग्रह नक्षत्र, Kundli Tv
यूं तो आलोच्य सप्ताह में तेजी रुख बना रहने की आशा है, तो भी नोट करें कि इस तेजी रुख की निर्भरता 16 जुलाई को तेजी का झटका आने पर ही होगी। इस सप्ताह में 22, 24, 27जुलाई खास दिन समझें। वैसे 22 तथा 27 जुलाई मजबूती तथा 24 जुलाई नर्मी का रिएक्शन प्रत्याशित है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में आम तौर पर तेजी रुख बना रहने की आशा-बीच में 22 जुलाई दोपहर तीन बजे के बाद तथा 27 जुलाई मजबूती तथा 23 जुलाई रात आठ बजे के करीब नर्मी का रिएक्शन आ सकता है। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 16 जुलाई को बने रुख के मुताबिक आगे काम करें।

PunjabKesari, Planets, Planetary Positions, Planets Effects, Share Market, Market This Week, Punjab Kesari, Planets in hindi, Grahon Ko Jane, Dharm, Market Effects, Jyotish Gyan, Grahon Ki Jankari, ज्योतिष, ग्रह नक्षत्र, Kundli Tv
शेयर मार्कीट में 22 जुलाई दोपहर तीन बजे के बाद तेजी, 24 तारीख को नर्मी, फिर 27, 28 जुलाई मजबूती का रिएक्शन आ सकता है। निकट भविष्य में बाजार में भारी उथल-पुथल होगी, इसलिए किसी गलत सौदे में न फंसें। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे चलता जाएगा।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 16 जुलाई वाला रुख मौटे तौर पर बना रहेगा-वैसे 22, 24, 27 तारीखें उठापटक वाली होंगी। हाजिर मार्कीट में बाजार में बहुत चहल-पहल तो न होगी किन्तु फिर भी किसी-किसी समय ग्राहकी तथा माल की मांग जरूर दिखा करेगी।
PunjabKesari, Planets, Planetary Positions, Planets Effects, Share Market, Market This Week, Punjab Kesari, Planets in hindi, Grahon Ko Jane, Dharm, Market Effects, Jyotish Gyan, Grahon Ki Jankari, ज्योतिष, ग्रह नक्षत्र, Kundli Tv

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!