Ramakrishna Paramhansa story: सावधान ! कहीं आप भी तो नहीं करते इस स्थान पर भोजन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Jul, 2023 07:33 AM

ramakrishna paramhansa story

प्रसंग उस समय का है जब बंगाल में एक जमींदार परिवार की रानी रासमणि ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर की स्थापना की थी। कहते हैं रानी मछुआरे के परिवार से

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ramakrishna Paramhansa story: प्रसंग उस समय का है जब बंगाल में एक जमींदार परिवार की रानी रासमणि ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर की स्थापना की थी। कहते हैं रानी मछुआरे के परिवार से ताल्लुक रखती थीं, इसलिए वहां के ब्राह्मणों ने पूजा कराने से इंकार कर दिया। अंत में रामकृष्ण परमहंस के बड़े भाई रामकुमार ने वहां पूजा कराना स्वीकार किया।

PunjabKesari Ramakrishna Paramhansa story


उनके साथ छोटे भाई गदाधर (रामकृष्ण) और भांजे हृदयराम मुखोपाध्याय भी वहीं पहुंचे। जिस दिन मंदिर में काली मां की मूर्ति की  स्थापना हुई उस दिन बड़ा आयोजन रखा गया था। तरह-तरह के व्यंजनों का इंतजाम था। दूर-दूर से आकर लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

पूजा समाप्त होने पर रानी ने पुजारी रामकुमार को भोजन के लिए बुलावा भेजा। वह छोटे भाई गदाधर को तलाशने लगे। जब वह कहीं नजर नहीं आए तो रामकुमार चिंतित हो उठे। भांजे को साथ लेकर वह गदाधर को तलाशने निकल पड़े। भटकते-भटकते वह गंगा की तरफ गए।

सुनसान जगह होने के चलते उधर कोई नहीं जाता था। दूर से ही गाने की आवाज सुनकर दोनों चौंक उठे। नजदीक जाकर देखा तो गदाधर भाव-विभोर होकर काली मां का भजन गा रहे थे। भजन पूरा होने तक रानी रासमणि भी वहां पहुंच गईं।

PunjabKesari Ramakrishna Paramhansa story


भजन समाप्त होने पर रामकुमार ने कहा, ‘‘गदाधर! मैंने तुम्हें कहां-कहां नहीं तलाशा, तुम यहां बैठे हो। चलो भोजन कर लो।’’

गदाधर ने जवाब दिया, ‘‘नहीं। वहां का भोजन खाने लायक नहीं है। उस भोजन में अहंकार की बू आ रही थी, इसलिए मुझसे नहीं खाया गया।’’

भोजन में अहंकार कैसे? खिलाने वाले खिलाए जा रहे थे और बड़े ही घमंड से भोजन की तारीफ किए जा रहे थे। जहां भाव नहीं हो, वहां भोजन नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari Ramakrishna Paramhansa story

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!