Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 May, 2025 07:38 AM

दुनिया के सबसे चर्चित अरबपतियों में से एक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। मस्क ट्रंप सरकार में DOGE (Department of Government Efficiency) के प्रमुख के तौर पर कार्यरत थे...
वॉशिंगटन:– दुनिया के सबसे चर्चित अरबपतियों में से एक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। मस्क ट्रंप सरकार में DOGE (Department of Government Efficiency) के प्रमुख के तौर पर कार्यरत थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह घोषणा की कि उनके विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के रूप में तयशुदा कार्यकाल का समापन हो गया है।
सरकारी खर्चों की 'सर्जरी' के लिए मिला था मौका
मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, "सरकारी विशेष कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है। इस दौरान सरकारी खर्चों में कटौती के लिए काम करने का जो अवसर मिला, उसके लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा, क्योंकि यह सरकार में एक जीवनशैली का रूप लेता जा रहा है।"
बिजनेस बनाम ब्यूरोक्रेसी का संघर्ष?
हाल के महीनों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि मस्क अपने सरकारी कामकाज की वजह से अपने कारोबार, खासकर टेस्ला पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन के 'One Big Beautiful Bill' को लेकर उनकी नाराज़गी भी सामने आई थी। मस्क ने इस बिल को लेकर तीखा कमेंट करते हुए कहा था, "कोई बिल या तो बड़ा हो सकता है या बेहतरीन, लेकिन दोनों एक साथ नहीं।"
130 दिनों की भूमिका, लेकिन भारी दबाव
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मस्क अब सरकार के साथ नहीं हैं। उन्होंने करीब 130 दिनों तक विशेष कर्मचारी के तौर पर सरकार के लिए काम किया। लेकिन इस दौरान टेस्ला को लेकर कई मुश्किलें सामने आईं। कंपनी की बिक्री में गिरावट, शेयरों में भारी गिरावट और अमेरिका में हो रहे बहिष्कार के चलते मस्क को अपने निवेशकों से तीखा विरोध झेलना पड़ा।
टेस्ला के निवेशकों का दबाव भी बना वजह?
टेस्ला के निवेशकों ने यहां तक मांग कर दी थी कि मस्क को पूरी तरह कंपनी पर ध्यान देना चाहिए और सरकारी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहिए। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बीच मस्क ने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था, “मैं बहुत मुश्किल से सब कुछ संभाल पा रहा हूं।”
क्या राजनीति से दूरी बढ़ाएंगे मस्क?
इस घटनाक्रम के बाद अब यह भी चर्चा है कि एलन मस्क राजनीति से कुछ दूरी बना सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह राजनीतिक फंडिंग में भी कटौती करने का मन बना चुके हैं।