Kainchi Dham: कैंची धाम के अलावा इन पवित्र स्थानों पर भी जाएं, नीम करौली बाबा का मिलेगा आशीर्वाद

Edited By Updated: 29 May, 2025 07:53 AM

kainchi dham

Kainchi Dham: उत्तराखंड की पावन भूमि पर स्थित कैंची धाम न केवल एक धार्मिक स्थल है बल्कि यह आत्मिक शांति, संतुलन और जीवन के उद्देश्य को समझने का एक दिव्य केंद्र भी है। यह आश्रम नीम करौली बाबा की तपोभूमि रही है एक ऐसे महान संत, जिनके चमत्कारों और...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kainchi Dham: उत्तराखंड की पावन भूमि पर स्थित कैंची धाम न केवल एक धार्मिक स्थल है बल्कि यह आत्मिक शांति, संतुलन और जीवन के उद्देश्य को समझने का एक दिव्य केंद्र भी है। यह आश्रम नीम करौली बाबा की तपोभूमि रही है एक ऐसे महान संत, जिनके चमत्कारों और करुणा ने देश-विदेश में करोड़ों लोगों का जीवन बदल दिया। कैंची धाम की यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव है। यहां आकर व्यक्ति को न केवल बाबा की दिव्य ऊर्जा का अहसास होता है बल्कि आसपास की कुछ अद्भुत जगहों के दर्शन से मन स्थिर, शांत और आनंदमय हो जाता है। आइए जानते हैं कैंची धाम की महिमा और वहां की खास जगहों के बारे में।

PunjabKesari Kainchi Dham

नीम करौली बाबा का मुख्य मंदिर
कैंची धाम का केंद्रबिंदु बाबा का भव्य मंदिर है, जहां
बाबा की प्रतिमा और समाधि स्थित है। यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के अंदर जाते ही मन को अजीब सी शांति मिलती है, ऐसा लगता है मानो बाबा स्वयं वहीं उपस्थित हैं। यहां बैठकर कुछ देर ध्यान करने से मानसिक तनाव और जीवन की उलझनें दूर होती हैं। श्रद्धालु यहां अपनी समस्याओं का समाधान, नौकरी, स्वास्थ्य और पारिवारिक शांति की कामना लेकर आते हैं और उन्हें बाबा की कृपा से आश्चर्यजनक रूप से समाधान भी मिलता है।

हनुमान मंदिर
नीम करौली बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे। इस धाम में स्थित हनुमान मंदिर अत्यंत दिव्य ऊर्जा से भरा हुआ है। बाबा ने कई बार यह कहा था कि हनुमान जी ही उनके भीतर कार्य कर रहे हैं। मंदिर में हनुमान जी की भव्य मूर्ति के सामने बैठकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने से आत्मबल और विश्वास में वृद्धि होती है। यह मंदिर जीवन में चल रही हर चुनौती को सहने की शक्ति देता है।

PunjabKesari Kainchi Dham

शिप्रा नदी, कैंची धाम
कैंची धाम के पास एक सुंदर नदी बहती है, जो वहां की शांति और सौंदर्य को और भी खास बना देती है। इस नदी के किनारे बैठना किसी ध्यान जैसी अनुभूति देता है। बहते पानी की नर्म आवाज़ और आसपास का शांत माहौल मिलकर ऐसा एहसास कराते हैं जैसे मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो। यहां का नजारा दिल को बेहद सुकून देता है और मन पूरी तरह से शांत हो जाता है।

नैनीताल 
कैंची धाम, नैनीताल के पास एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो यहां से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है। जब आप कैंची धाम दर्शन के लिए आते हैं, तो उसके साथ-साथ नैनीताल भी घूमने का अच्छा मौका मिलता है। नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं। आप यहां के प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, नैनीताल में शांत और खूबसूरत नैनी झील में नौकायन  का आनंद ले सकते हैं। हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर आध्यात्मिक अनुभव ले सकते हैं ।

PunjabKesari Kainchi Dham

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!