आप में है ये अनोखी बात, तभी किसी जरूरतमंद को करें दान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 May, 2025 02:42 PM

religious katha

Religious Katha: महात्मा अबुल अब्बास खुदा में आस्था रखने वाले व्यक्ति थे। वह टोपियां सिल कर जीवनयापन करते थे। टोपियों की सिलाई से मिलने वाली आय में से आधा हिस्सा वह किसी जरूरतमंद को दे देते थे और आधे से खुद का गुजर-बसर करते थे। एक दिन उनके एक धनी...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

Religious Katha: महात्मा अबुल अब्बास खुदा में आस्था रखने वाले व्यक्ति थे। वह टोपियां सिल कर जीवनयापन करते थे। टोपियों की सिलाई से मिलने वाली आय में से आधा हिस्सा वह किसी जरूरतमंद को दे देते थे और आधे से खुद का गुजर-बसर करते थे। एक दिन उनके एक धनी शिष्य ने उनसे पूछा, ‘‘महात्मा जी, मैं अपनी कमाई में से कुछ पैसा दान करना चाहता हूं। मैं दान किसे दूं?’’

PunjabKesari Religious Katha
महात्मा अब्बास ने कहा, ‘‘जिसे तुम सुपात्र समझो, उसी को दान कर दो।’’ 

PunjabKesari Religious Katha

धनी शिष्य ने एक अंधे भिखारी को सोने की एक मोहर दान में दे दी। दूसरे दिन धनी शिष्य फिर उसी रास्ते से गुजरा तो उसने देखा अंधा भिखारी दूसरे भिखारी से कह रहा था, ‘‘कल मुझे भीख में सोने की एक मोहर मिली। मैंने उससे खूब मौज-मस्ती की और शराब पी।’’

PunjabKesari Religious Katha
यह सुनकर धनी शिष्य को बुरा लगा। वह महात्मा अब्बास के पास पहुंचा और उन्हें पूरी बात कह सुनाई। महात्मा अब्बास ने उसे अपनी कमाई का एक सिक्का दिया और कहा कि इसे किसी याचक को दे देना। धनी शिष्य ने वह सिक्का एक याचक को दे दिया और कौतुहलतावश उसके पीछे-पीछे चल दिया।
 

PunjabKesari Religious Katha

कुछ दूर जाने के बाद याचक एक निर्जन स्थान पर गया और अपने कपड़े में छुपाए हुए एक पक्षी को निकाल कर उड़ा दिया। धनी शिष्य ने याचक से पूछा कि तुमने इस पक्षी को क्यों उड़ा दिया ?

याचक बोला, ‘‘मैं तीन दिन से भूखा था, आज इस पक्षी का सेवन करता, मगर आपने एक सिक्का दे दिया तो अब इस मासूम की हत्या करने की कोई जरूरत नहीं रही।’’

शिष्य महात्मा अबुल अब्बास के पास गया और पूरा वृतांत सुनाया। तब उन्होंने कहा, ‘‘तुम्हारा धन गलत विधि से कमाया गया था, इसलिए उसका गलत उपयोग हुआ। मेरा पैसा श्रम से कमाया गया था, उसने एक व्यक्ति को गलत काम करने से बचा लिया।’’

यह सच है कि मेहनत एवं ईमानदारी से कमाए हुए पैसे का फल भी हमें उत्तम एवं सही मिलता है।

PunjabKesari Religious Katha

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!