Shani Pradosh: शनि प्रदोष के दिन और रात के संगम पर करें ये प्रयोग होगी हर काम में सिद्धि

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 06:38 AM

shani pradosh

Shani Pradosh Vrat 2025: आश्विन शनि प्रदोष व्रत 2025 शिव जी की कृपा प्राप्त करने का दिव्य अवसर है। यह व्रत साधक के जीवन से न केवल पाप और दुख दूर करता है बल्कि उसे आत्मिक शांति और भौतिक सुख भी प्रदान करता है। विशेषकर यह शनि प्रदोष व्रत है, इसलिए इस...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani Pradosh Vrat 2025: आश्विन शनि प्रदोष व्रत 2025 शिव जी की कृपा प्राप्त करने का दिव्य अवसर है। यह व्रत साधक के जीवन से न केवल पाप और दुख दूर करता है बल्कि उसे आत्मिक शांति और भौतिक सुख भी प्रदान करता है। विशेषकर यह शनि प्रदोष व्रत है, इसलिए इस दिन श्रद्धा और नियम से व्रत करने वाले भक्त को शिव जी और शनि देव दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भक्तों को चाहिए कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करें, दान-पुण्य करें और हर हर महादेव का जाप करें। भगवान शिव की कृपा से जीवन के सभी संकट दूर होकर सुख और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

PunjabKesari Shani Pradosh

Shani Pradosh Vrat Importance प्रदोष व्रत का महत्व
शास्त्रों में प्रदोष व्रत को सर्वोत्तम व्रतों में गिना गया है। प्रदोष का अर्थ है संध्या का समय, जब दिन और रात का संगम होता है। यह समय शिव भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन के समस्त पाप क्षीण हो जाते हैं। परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है। विवाह योग्य कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है। मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त होती है। शनि प्रदोष के दिन व्रत करने से शनिदेव की कृपा से शनि दोष और साढ़ेसाती के कष्ट दूर होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रदोष व्रत रखने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। इससे मानसिक तनाव, चिंता और अस्थिरता दूर होकर साधक को आत्मविश्वास और संतुलन मिलता है।

PunjabKesari Shani Pradosh 
Easy Shani Pradosh remedies to remove troubles and obstacles संकट और बाधा दूर करने के आसान शनि प्रदोष उपाय: शनि प्रदोष का व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है, विशेषकर जब यह शनिवार के दिन आए तो इसे शनि प्रदोष कहा जाता है। शनि ग्रह के प्रभाव से जीवन में बाधाएं, विलंब और मानसिक तनाव बढ़ सकते हैं लेकिन पवित्र प्रदोष व्रत और सरल उपाय करने से शनि की दशा सुधरती है और संकट दूर होते हैं-

PunjabKesari Shani Pradosh
शनि प्रदोष की शाम तेल का दीपक जलाकर भगवान शिव और शनिदेव की पूजा करें।

काले तिल, काली मूली या काले वस्त्र दान करने से शनि का क्रोध भाव कम होता है।

PunjabKesari Shani Pradosh
सूर्यास्त के समय प्रदोषकाल में भगवान शिव का अभिषेक जल, दूध, घी और शहद से करें।

शनिदेव और शिवजी का मंत्र जाप करें: ॐ शं शनैश्चराय नमः ॐ नमः शिवाय

PunjabKesari Shani Pradosh
शनिदेव को काले चने, काली उड़द या काली वस्तुएं दान करने से जीवन में लंबी आयु, स्वास्थ्य और मानसिक शांति आती है।

इन उपयों को न केवल प्रदोष के दिन करने से बल्कि नियमित करने से शनि की प्रतिकूलता कम होती है, कार्य सफल होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शनि प्रदोष का व्रत और उपाय भक्तों के लिए संकटमोचन और मंगलकारी साबित होता है।

PunjabKesari Shani Pradosh

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!