श्री सम्मेद शिखर को जैन तीर्थ घोषित करने की मांग

Edited By Updated: 23 Feb, 2022 12:16 PM

shri sammed shikhar jain tirth

झारखंड की सबसे ऊंची पहाड़ी ‘पारसनाथ’ से 24 जैन तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया था। इसे देखते हुए सरकार इस स्थल को तीर्थ घोषित किया जाए। विश्वास नगर के स्यादवाद भवन में आयोजित

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): झारखंड की सबसे ऊंची पहाड़ी ‘पारसनाथ’ से 24 जैन तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया था। इसे देखते हुए सरकार इस स्थल को तीर्थ घोषित किया जाए। विश्वास नगर के स्यादवाद भवन में आयोजित विशेष सभा, प्रेसवार्ता में विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन ने यह मांग उठाई। 

जैन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अतिशीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो जैन धर्म रक्षकों को मजबूर होकर देशव्यापी विरोध के साथ आमरण अनशन करना पड़ेगा। संगठन के उपाध्यक्ष व सभा संयोजक यश जैन, निर्मल जैन (पूर्व मेयर, पूर्वी निगम),रोमेश गुप्ता (निगम पार्षद, शास्त्री पार्क वार्ड), राजेश जैन, विकास जैन, विवेक जैन, नीरज जैन, मनीष जैन, दीपक जैन, अक्षय जैन, जय किशन जैन, शरद जैन, अशोक जैन ने भी पारसनाथ पर्वतराज व तलहटी क्षेत्र को मांस-मदिरा बिक्री से मुक्त कर पवित्र जैन तीर्थस्थल घोषित करने की मांग की। दीप्ती जैन, रुचि जैन, नीरू जैन, मदन लाल जैन, विजेंद्र जैन, विराग जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, कमल जैन, आकाश जैन, अचल जैन, राजीव जैन, विपिन जैन, डॉ. अनेकांत जैन, डॉ. इंदु जैन, मयंक जैन, प्रदीप जैन, सतेन्द्र जैन, वरुण जैन आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!