Shukrawar Upay: आज करें ये छोटे-छोटे उपाय, मां संतोषी और महालक्ष्मी खोलेंगी सौभाग्य के द्वार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Aug, 2023 10:33 AM

shukrawar upay

व्यक्ति का अगर मन शांत हो तो काम में मन अधिक लगता है और चित्त को शांत रखने के लिए तनाव मुक्त होना बहुत जरुरी है। आजकल आधे से ज्यादा लोग धन से जुड़ी परेशानियों

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shukrawar Upay: व्यक्ति का अगर मन शांत हो तो काम में मन अधिक लगता है और चित्त को शांत रखने के लिए तनाव मुक्त होना बहुत जरुरी है। आजकल आधे से ज्यादा लोग धन से जुड़ी परेशानियों से ग्रस्त रहते हैं। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत ही जरुरी है। ये खुश हो जाएं तो व्यक्ति को रंक से राजा बना देती हैं लेकिन कभी-कभी लाख कोशिशों के बावजूद भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती। इस वजह से लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं कि ऐसा क्या करें, जिससे मां लक्ष्मी सौभाग्य के द्वार खोल दें। तो चलिए जानते हैं, कुछ ऐसे अचूक उपाय, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी के साथ संतोषी माता का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।

PunjabKesari Shukrawar Upay

Wear this color on friday शुक्रवार के दिन पहनें ये कलर
शुक्रवार के दिन हल्के गुलाबी या सफेद रंग के कपड़े पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में ऐश्वर्य और समृद्धि की कभी कमी नहीं देखनी पड़ती।

Chant these mantras to please Santoshi Mata संतोषी माता को खुश करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
ॐ श्री गजोदेवोपुत्रिया नमः

ॐ सर्वनिवार्नाये देविभुता नमः

ॐ संतोषी महादेव्व्ये नमः

ॐ सर्वकाम फलप्रदाय नमः

ॐ ललिताये नमः


अगर शुक्रवार का व्रत नहीं रख सकते तो इन मंत्रों का जाप करके विघ्नहर्ता की पुत्री को प्रसन्न किया जा सकता है।

PunjabKesari Shukrawar Upay

Recite Shri Lakshmi Narayan Hriday Stotra श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र का करें पाठ
शुक्रवार के दिन इस स्तोत्र का पाठ करने से श्री लक्ष्मी नारायण का विशेष आशीर्वाद आप पर बना रहता है। इसी के साथ इसका पाठ करने से हर तरह की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

Do not do this work on Friday शुक्रवार के दिन न करें ये काम
अगर शास्त्रों में मां को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं तो कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं जिन्हें करने की साफ मनाही है। आज के दिन किसी से भी कोई चीज उधार न लें और न ही किसी से फ्री में कोई वस्तु उपहार के रूप में लें। ऐसा करने से वो वस्तु आपके ऊपर कर्ज के रूप में चढ़ने लग जाती है।

Santoshi Mata will be happy in this way इस तरह से होंगी संतोषी माता प्रसन्न
अगर कोई व्यक्ति संतोषी माता का व्रत रखता है तो उसे खट्टी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा मां को पूजा के समय गुड़ और चने का भोग लगाएं।

PunjabKesari Shukrawar Upay

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!