Kundli Tv- आज का पंचांग: 24 जून, 2018 रविवार द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल तिथि द्वादशी

Edited By Jyoti,Updated: 24 Jun, 2018 07:40 AM

todays almanac 24th june 2018

24 जून, 2018 रविवार द्वितीय (शुद्ध) ज्येष्ठ शुक्ल तिथि द्वादशी (24-25 जून मध्य रात 4.55 तक) विक्रमी सम्वत्: 2075, आषाढ़ प्रविष्टे: 10, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1940, दिनांक: 3 (आषाढ़), हिजरी साल: 1439, महीना: शव्वाल, तारीख: 9, सूर्योदय: 5.28 बजे

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

24 जून, 2018 रविवार द्वितीय (शुद्ध) ज्येष्ठ शुक्ल तिथि द्वादशी (24-25 जून मध्य रात 4.55 तक)

विक्रमी सम्वत्: 2075, आषाढ़ प्रविष्टे: 10, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1940, दिनांक: 3 (आषाढ़), हिजरी साल: 1439, महीना: शव्वाल, तारीख: 9, सूर्योदय: 5.28 बजे, सूर्यास्त: 7.31 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: विशाखा (24 जून दिन-रात तथा 25 को प्रात: 5.01 तक), योग: सिद्ध (24-25 मध्य रात 12.18 तक), चंद्रमा रात 10.33 तक तुला राशि पर तथा उसके बाद वृश्चिक राशि पर प्रवेश करेगा। पर्व, दिवस तथा त्यौहार: चम्पक द्वादशी, श्री ध्यानूं भक्त जन्म दिवस, मेला टाणी देवी (हमीरपुर, हिमाचल)। दिशा शूल: पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए। राहू काल: सायं 04.30 से 06.00 बजे तक। सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-

PunjabKesari

सूर्य मिथुन में
चंद्रमा तुला में
मंगल मकर में
बुध मिथुन में
गुरु तुला में
शुक्र कर्क में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में

Kundli Tv- मां लक्ष्मी की ये तस्वीर बना देती है कंगाल (देखें VIDEO)

 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!