घर में चूहे का बच्चों को जन्म देना देता है खास संकेत, न करें ये गलती

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 May, 2024 10:18 AM

what to do if a mouse has babies in your house

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में वर्णन है असली वैष्णव भक्त वही है जो अपनी जिंदगी में आ रहे दुखों को भगवान की मर्जी जान अपना

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में वर्णन है असली वैष्णव भक्त वही है जो अपनी जिंदगी में आ रहे दुखों को भगवान की मर्जी जान अपना लें। वहीं ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हमारे जीवन या आसपास हो रही छोटी-छोटी घटनाएं हमे खास संकेत देती हैं। ये घटनाएं किसी वस्तु, जीव-जन्तु से जुड़ी होती हैं। जानवरों से जुड़ी घटनाएं हमें हमारे भविष्य में होने वाले उतार-चढ़ावों के बारे में संकेत करती हैं। इन्हीं घटनाओं में से एक है घर में चूहे का बच्चों को जन्म देना। घर में चूहों का आना सामान्य बात है। आप में से बहुत ऐसे लोग होंगे, जो घर में बार-बार चूहों के आने से परेशान होंगे। वहीं कुछ तो घर में चूहे आने पर उन्हें भगाने में लगे रहते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि घर में चूहा बच्चों को जन्म देता है। बता दें इसके बारें में भी ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। घर में चूहे का बच्चों को जन्म देना क्या संकेत देता है, आईए जानते हैं...

PunjabKesari What to do if a mouse has babies in your house

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर में चूहा बच्चे दे तो ये संतान प्राप्ति के संकेत माने जाते हैं। इसके अलावा घर में चूहे का बच्चे देने का एक मतलब ये भी माना जाता है कि आपकी संतान पर आने वाला किसी प्रकार का संकट या आ चुका कोई संकट दूर होगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर चूहे ने आपके घर में बच्चे को जन्म दिया है तो यह संकेत है कि आपका कोई काम जो लंबे समय से रुका है वो जल्द ही पूरा होने वाला है।

चूहे को भगवान गणेश की सवारी माना जाता है और भगवान गणेश के साथ इनकी भी पूजा की जाती है। घर में चूहे का बच्चा देना यह दर्शाता है कि आप पर भगवान गणेश की कृपा बनी हुई है और आपके सभी कार्य बिना किसी परेशानी के पूर्ण होंगे।

PunjabKesari  What to do if a mouse has babies in your house

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में चूहे का बच्चा देना पारिवारिक सुख प्राप्त होने का प्रतीक है। इसका अर्थ है कि यदि आपके घर में पारिवारिक क्लेश होते हैं तो यह जल्द ही ख़त्म हो जाएंगे और आपके परिवारजनों के बीच मधुरता आएगी।

अगर घर में चूहा मर जाए तो यह इस बात का संकेत है कि घर में कोई बीमार पड़ने वाला था या घर में किसी की मृत्यु के संकेत थे जिसे श्री गणेश के वाहन ने अपने ऊपर लेकर घर के सदस्यों को सुरक्षित कर लिया है।

PunjabKesari What to do if a mouse has babies in your house

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!