Indian Army Rally 2021: 10वीं-12वीं और 8वीं पास युवाओं के लिए सेना में मौका, पढ़ें पूरी डिटेल

Edited By Updated: 21 Feb, 2021 01:28 PM

10th 12th and 8th pass for youth in the army

भारतीय सेना राजस्थान ने अलवर एआरओ जोन में कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल टेक्निकल और ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है।

एजुकेशन डेस्क: भारतीय सेना में नौकरी करने का बेरोजगार युवाओं के पास बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना राजस्थान ने अलवर एआरओ जोन में कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल टेक्निकल और ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in

महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 20 फरवरी 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 06 अप्रैल 2021
भर्ती रैली की तिथि- 20 अप्रैल से 15 मई 2021

इन जिलों में आयोजित होंगी रैलियां
भारतीय सेना राजस्थान ने अलवर एआरओ जोन में शामिल होने वाले कई जिलों में सेना भर्ती की रैली आयोजित करेगी। इसमें राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिला शामिल है। खास बात यह है कि इन रैलियों में अन्य राज्य के युवा उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं। 

शैक्षिक योग्यता
सिपाही जीडी : आवेदन करने वाला उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
सिपाही टेक्निकल : न्यूनतम 50% अंको के साथ साइंस के विषयों से 12वीं पास होना चाहिए।
सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, वाशरमैन, चीफ स्टूअर्ड, सपोर्ट स्टाफ और पेंटर) : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।
सिपाही ट्रेड्समैन (हाउस कीपर व मेस कीपर) : उम्मीदवार 8वीं पास होना अनिवार्य है।

शारीरक मापदंड
उम्मीदवार की लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
वहीं सीना बिना फुलाए 77 और फैलाने के बाद 82 होना चाहिए।
सिपाही ट्रेड्समैन के लिए बिना फुलाए 76 और फुलाने के बाद 81 सेंटीमीटर होना चाहिए।
आदिवासी क्षेत्र में न्यूनतम लम्बाई 162 सेंटीमीटर और सीना 48 सेंटीमीटर होना चाहिए।
सर्विसमैन/ एक्स सर्विसमैन के पुत्र होने पर लंबाई में दो सेंटीमीटर, सीने में एक सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।
खिलाड़ी होने पर लंबाई में दो सेंटीमीटर और सीने में 03 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।

आयुसीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आयु 17 साल से अधिक और 23 साल से कम होनी चाहिए।

इन निर्देशों का रखें ध्यान
रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 48 घंटे से पहले कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट जमा करवानी होगी। रैली स्थल पर मास्क पहनना जरूरी होगा।  रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना जरुरी है। इसमें शामिल होने  लिए फोन नंबर वाला मोबाइल ही लेकर आना होगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!